बलरामपुर, 29 अप्रैल . बीते रविवार शाम बलरामपुर जिले में हुई जमकर ओलावृष्टि और बारिश से छह डिग्री पारा गिरा है. मंगलवार को सूरज की तपिश से राहत मिली है. पारा गिरने से लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार, आज मंगलवार को भी बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, दिन में बादल छाए रहेंगे और शाम को बारिश होने की संभावना है. दिन में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और रात में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री रहने की संभावना है. रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, मराठवाड़ा के उत्तरी भाग से मन्नार की खाड़ी तक आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु से होते हुए औसत समुद्रतल से 0.9 किमी ऊपर उत्तर-दक्षिणी ट्रफ बनी हुई है. जिसका असर छत्तीसगढ़ के कई जिलों में देखने को मिल रहा है.
/ विष्णु पाण्डेय
You may also like
सोने की ऊंची कीमतों से उपभोक्ता धारणा कमजोर, खरीदारी में 50 से 60 फीसदी गिरावट की आशंका
आने वाली थी बेटी की बारात, लेकिन दामाद से फ़ोन पर हुआ प्यार, सास-दामाद हुए फरार
मैं 55 साल से बॉलीवुड में हूं, लेकिन मुझे मनचाहा काम नहीं मिल रहा: क्या मशहूर अभिनेत्री फिल्म इंडस्ट्री छोड़ देंगी?
यात्री ने विमान में ट्रेन समझकर बीड़ी पी, गिरफ्तारी का सामना किया
अक्षय कुमार: जब 'राजीव भाटिया' ने बदल लिया नाम और बन गए सुपरस्टार