-एयर स्ट्राइक से भारतीयों में हर्ष की लहर : पार्वती नंद गिरी
प्रयागराज, 07 मई . भारत की ओर से पाकिस्तान के आतंकवादियों के खिलाफ की गयी एयर स्ट्राइक से किन्नर अखाड़ा के संतों में हर्ष की लहर व्याप्त है. किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर डॉ लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महाराज ने पीएम, गृहमंत्री, रक्षामंत्री, सीडीएस और तीनों सेनाओं के प्रमुखों को बधाई दिया है. कहा है कि आतंकियों के समूल सफाए के लिए अभियान जारी रखा जाय.
उन्होंने आगे कहा कि क्योंकि पाकिस्तान आतंकवाद की फैक्ट्री बन गया है. कभी कारगिल, तो कभी पुलवामा और अब पहलगाम. किन्नर अखाड़ा प्रमुख ने पीएम, गृहमंत्री से मांग किया है कि आतंकवाद को समूल नष्ट किया जाये जिससे कि आये दिन होने वाली घटनाओं पर सख्ती से अंकुश लग सके. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों द्वारा की जा रही हरकतों से बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हैं, जो दुःखद है. आज देश के सभी लोग देश की एकता, अखण्डता के लिए आपके साथ खड़े हैं. ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ और सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. जिससे कि आतंकवाद का समूल रुप से सफाया हो.
महामंडलेश्वर और त्रयंबकेश्वर कुंभ की प्रभारी महामंडलेश्वर पार्वती नंद गिरी ने कहा कि एयर स्ट्राइक से भारतीयों में हर्ष की लहर है. उन्होंने कहा कि जरूरत अब यह है कि जो लोग देश में अराजकता, अव्यवस्था और आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो.
—————
/ विद्याकांत मिश्र
You may also like
सामाखियाली रेलवे स्टेशन वास्तुकला से सजा एक नया प्रवेशद्वार, 22 को लोकार्पण
आदिवासियों और मूलवासियों को बांटने का षड़यंत्र रच रही भाजपा : झामुमो
अशोकनगर जिले में पेयजल की आपूर्ति सतत रूप से होः प्रभारी मंत्री शुक्ला
मप्रः मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हैदराबाद में हुई अग्नि दुर्घटना पर किया दु:ख व्यक्त
मप्र की नगरीय निकाय प्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिये शहरी सुधार कार्यक्रम