अगली ख़बर
Newszop

अनावश्यक अलार्म चेन पुलिंग पर सख्त कार्रवाई, 3228 लोग गिरफ्तार

Send Push

Prayagraj, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Prayagraj मंडल में ट्रेनों के सुचारू संचालन एवं यात्री सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु अनावश्यक अलार्म चेन पुलिंग की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अप्रैल से सितम्बर तक चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल 3228 लोगों को अनावश्यक अलार्म चेन पुलिंग के आरोप में गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की गई.

यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि अप्रैल में 423 लोग गिरफ्तार, मई में 599, जून में 617, जुलाई में 579, अगस्त में 526 तथा सितम्बर में 484 लोग गिरफ्तार हुए हैं.

उन्होंने आगे विवरण देते हुए बताया कि Prayagraj जंक्शन पर 195, Prayagraj छिवकी 62, नैनी जंक्शन 175, सूबेदारगंज 119, मिर्जापुर 142, चुनार 63, कानपुर सेंट्रल 443, फतेहपुर 205, फफूंद 86, इटावा 201, टूंडला जंक्शन 265, खुर्जा जंक्शन 71, शिकोहाबाद 102, अलीगढ़ जंक्शन पर 212 लोगों पर कार्यवाही हुई. इसके साथ ही अन्य स्टेशनों पर भी कार्रवाई की गई है.

पीआरओ ने कहा कि यात्रा के दौरान अनावश्यक चेन पुलिंग एक दंडनीय अपराध है, जिसमें जुर्माना एवं कारावास दोनों का प्रावधान है. इसके दुरुपयोग से यात्रियों को असुविधा होती है तथा ट्रेनों की समयबद्धता और सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. इसलिए रेल प्रशासन अनावश्यक चेन पुलिंग करने वालों के विरुद्ध निरंतर अभियान चला रहा है और पकड़े जाने पर सख्त कार्यवाही की जा रही है.

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें