हल्द्वानी, 27 मई . मौसम में आ रहे लगातार बदलाव के बीच जहां कुछ दिनों से रात व सुबह के समय नैनीताल जनपद में लगातार बारिश देखी जा रही थी. वहीं दोपहर के समय उमस ने लोगों को परेशान कर रखा है. उमस का हाल ये है कि सुबह से लेकर देर शाम तक घर से बाहर निकलते ही लोगों को चिपचिपे पसीने का सामना करना पड़ता है. ऐसे में मंगलवार को भी सुबह से ही हल्द्वानी में उमस भरा मौसम बना हुआ है. वहीं आईएमडी यानी भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से आने वाले सात दिनों यानी 27 मई से 02 जून तक के लिए मौसम का अनुमान जारी किया गया है.
मौसम विभाग के इस पूर्वानुमान के मुताबिक नैनीताल जिले के कुछ हिस्सों में मंगलवार यानी 27 मई को बारिश के साथ आंधी भी आ सकती है. जबकि कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली भी चमक सकती है. वहीं बुधवार 28 मई को लेकर मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि इस दिन आमतौर पर बादल वाला आसमान रहेगा साथ ही कुछ जगहों पर बारिश या गरज के साथ कुछ छिंटे पड़ सकते हैं. इसके अलावा जनपद के कुछ हिस्सों में आंधी तूफान के बीच गरज के साथ मध्यम से भारी वर्षा भी हो सकती है. इस दौरान गरज के साथ आंधी और करीब 40-50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज़ हवाएं भी चल सकती हैं.
इसके अलावा गुरुवार, 29 मई को भी आसमान पर आमतौर पर बादल छाए रह सकते हैं, जबकि कुछ स्थानों पर बारिश या गरज के साथ आंधी तूफान की संभावना भी है. इस दौरान मध्यम से भारी वर्षा होने के अलावा गरज के साथ 40-50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी और तेज़ हवाएं चलने का भी अनुमान है. इसके अगले दिन यानी शुक्रवार 30 मई को भी आसमान पर आमतौर से बादल छाए रह सकते हैं. कुछ स्थानों पर बारिश या गरज के साथ बारिश व जनपद में कहीं कहीं आकाशीय बिजली और 40-50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज़ हवाओं के साथ तूफानी मौसम भी बनता दिख रहा है.
वहीं शनिवार 31 मई को भी आसमान में बादलों का डेरा रह सकता है, जिसके चलते कुछ स्थानों पर आंधी तूफान के साथ मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है. इस दौरान तेज़ हवाएं भी चलने का अनुमान है जबकि रविवार 01 जून व सोमवार 2 जून को आसमान में बादलों के चलते कुछ जगहों पर बारिश या आंधी आ सकती है.
/ DEEPESH TIWARI
You may also like
सर्दियों में रूम हीटर का सुरक्षित उपयोग: स्वास्थ्य पर प्रभाव और सावधानियाँ
इस IPO का GMP हुआ धड़ाम, क्या पूरी तरह सब्सक्राइब हो पाएगा ये इश्यू, चेक करें सब्सक्रिप्शन स्टेटस और अन्य डिटेल्स
महाकुंभ में भगदड़: जौनपुर की चंद्रावती की मौत और शवों की संख्या पर चौंकाने वाले खुलासे
Aaj Ka Panchang, 28 May 2025: आज ज्येष्ठ शुक्ल द्वितीया तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
लौंग का पानी: स्वास्थ्य, त्वचा और बालों के लिए अद्भुत लाभ