कानपुर, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के कानपुर जिले में चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के झलकारी बाई छात्रावास में sunday को सांस्कृतिक कार्यक्रम नवरंग का आयोजन हुआ. छात्रा तिथि कटियार ने छात्रावास अधीक्षिका डॉ. अर्चना सिंह व सह-अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. संघमित्रा महापात्रा का स्वागत करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
सीएसए के मीडिया प्रभारी डॉ. खलील खान ने बताया कि कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय की द्वितीय वर्ष की छात्राओं हिमानी व श्रेजल आदि ने आकर्षक समूह नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया. तृतीय वर्ष की छात्रा अर्चना यादव ने प्रभावशाली शायरी प्रस्तुत की, जबकि अंजली यादव ने हृदयस्पर्शी कविता पाठ से सभी को भावविभोर कर दिया.
वहीं, वंशिता के मधुर गीत और परी दोजक के पारंपरिक Rajasthanी लोकनृत्य ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए. कार्यक्रम का सुंदर एवं सजीव संचालन कशिश मौर्य ने किया. छात्रावास की सभी छात्राओं ने पूरे उत्साह, सहयोग और सौहार्द के साथ कार्यक्रम में भाग लिया. इस मौके पर छात्रावास अधीक्षिका डॉ. अर्चना सिंह एवं सह-अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. संघमित्रा महापात्रा ने छात्राओं के उत्साह एवं प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा की. साथ ही भविष्य में भी ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए छात्राओं को प्रोत्साहित भी किया.———-
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद
You may also like

'ई फैक्स मशीन अमीर लोग के खिलौना बा', जब मुख्यमंत्री रहते टीएन शेषन पर बमके लालू यादव, 1995 के बिहार चुनाव की कहानी

दिल्ली क्राइम 3: क्या नई चुनौतियों का सामना करेंगे वर्तिका चतुर्वेदी?

अकेले मेंˈ बैठा था कपल, पीछे से आए दो लड़के… देखते ही बॉयफ्रेंड तो भाग गया, गर्लफ्रेंड का हो गया गैंगरेप﹒

भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी की तारीफ कर विवादों में घिरे शशि थरूर, कांग्रेस ने झाड़ा पल्ला

टिकट कीˈ लाइन लगती है राजस्थान में मिलता है मध्य प्रदेश में. भारत का अनोखा रेलवे स्टेशन﹒




