जींद, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) . सीआईए स्टाफ नरवाना टीम ने ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत कार्रवाई करते हुए वर्ष 2022 में पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने के आरोपित को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है. Saturday को जानकारी देते हुए सीआईए नरवाना प्रभारी एसआई सुखदेव सिंह ने बताया कि दो मई 2022 को सीआईए टीम को सूचना मिली थी कि चार संदिग्ध गांव पीपलथा निवासी राजेंद्र के घर पर छुपे हुए हैं. जो किसी बड़ी लूट व डकैती की वारदात को अंजाम देकर आए हैं.
जब सीआईए नरवाना की टीम उनको पकडऩे के लिए पीपलथा पहुंची तो बस्ती के करीब 30-35 व्यक्तियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुए जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें सीआईए नरवाना वा थाना गढ़ी के कई पुलिस कर्मचारी घायल हो गए थे.
जिस पर आरोपितों के खिलाफ गढ़ी थाना में मामला दर्ज किया गया था. पुलिस इस मामले में 24 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जबकि कुछ फरार थे. ऐसे में गिरफ्तार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए सीआईए स्टाफ नरवाना प्रभारी सुखदेव सिंह की टीम ने ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान चलाए हुए हैं. सूचना मिली कि इस मामले में वांछित आरोपित गांव पीपलथा निवासी मुख्त्यारो अपने किसी जानकार के पास मिलने के लिए पीपलथा आई हुई है. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्तयारो को गिरफ्तार कर लिया.
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like

50 सीटें, 6 हिंदू और 44 मुसलमान... माता वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज एडमिशन पर बवाल, भड़की VHP, मनोज सिन्हा को खत

शिमला में सैलानियों की बढ़ी चहल-पहल, टूरिज्म के होटलों में मिल रही 40 फीसदी तक छूट

डीएम और एसपी ने रात में चेकपोस्ट और एसएसटी चेक प्वाइंट्स का किया निरीक्षण,दिए निर्देश

Kharmas 2025 Dates : जानिए कब शुरू होगा खरमास और इस दौरान क्यों न करें महत्वपूर्ण कार्य

युवक नेˈ पूछा सफलता का मंत्र संत ने उपाय बताने की बजाय युवक को नदी में डूबने छोड़ दिया﹒




