शाजापुर, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के शाजापुर शहर में Saturday को मुस्लिम युवक द्वारा एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने और किसी को बताने पर टुकड़े-टुकड़े करके चीलर डेम में फेंकने की धमकी देने का मामला सामने आया है. मामले में कोतवाली थाना पुलिस आरोपित आरोपी हशीर उर्फ अल्लाउद्दीन पुत्र रमजान शाह निवासी मुल्लाखेडी शाजापुर ने केस दर्ज किया है. हिंदू संगठन पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गये थे, किंतु तब तक आरोपित भाग निकला. इसके बाद वह कोतवाली थाने पहुंचे और बालिका के परिजन से बात की. मामले में सख्त कार्रवाई की मांग हिंदू संगठन द्वारा की गई है.
पुलिस से मिली जानकारी जानकारी के अनुसार कक्षा 10वीं की छात्रा Saturday को दोपहर साढ़े तीन बजे कोचिंग जाने के लिए घर से निकली थी. तभी टंकी चौराहे के पास आरोपित हशीर उर्फ अल्लाउद्दीन उसे मिला. वह आरोपित को पहले से जानती है. आरोपित हशीर उसे बहला फुसलाकर चीलर डेम के रोड पर ले गया और धमकी दी कि चुपचाप मेरे साथ चल ज्यादा चिल्लाई तो तुझे यही चीलर डेम में काटकर फेंक दूंगा. इस छात्रा डर गई और उसके साथ चली गई.
पीड़ित नाबालिक ने पुलिस को बताया कि आरोपित उसे चीलर डेम के पास एक झोपडी में लेकर गया. वहां पर जबरजस्ती दुष्कर्म किया. शोर मचाने पर मुंह दबा दिया. बोला कि तुझे मुझसे शादी करनी पड़ेगी. शादी नहीं की तो में तेरे साथ यह बार-बार करूंगा. किसी को कुछ बताया तो तेरे टुकड़े-टुकडे कर चीलर डेम में फेंक दूंगा. इसी दौरान झोपड़ी का मालिक और एक अन्य व्यक्ति वहां आते दिखे, तो हशीर उर्फ अल्लाउद्दीन मौके से भाग गया. झोपड़ी मालिक धर्मेंद्र प्रजापति और पंकज भिलाला ने छात्रा से बात की और उसके पिता से मोबाइल पर संपर्क करवाया. परिजन छात्रा को लेकर कोतवाली थाने पहुंचे.
कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला ने बताया कि पुलिस ने Saturday रात आठ बजे करीब आरोपी हशीर उर्फ अल्लाउद्दीन के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के साथ ही बीएनएस की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है. मामले की जांच और आरोपित की तलाश की जा रही है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
अररिया में तेज हवा और मेघ गर्जन के साथ हुई मूसलाधार बारिश
कोजागरी पूर्णिमा पूजा विधि: इस रात सिर्फ 5 मिनट के उपाय से मां लक्ष्मी बरसाएंगी धन-समृद्धि!
व्हाट्सएप को टक्कर देने आया भारत का अरट्टै ऐप, जानिए 5 खूबियां जो इसे बनाती हैं सबसे अलग
400% तक का मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले ये 5 पेनी स्टॉक है बड़े शानदार, 3 रुपये से लेकर 12 रुपये की है कीमत
जापान की धरती कांपी, भूकंप के झटकों ने 2011 में आई प्रलय की दिलाई याद