रांची, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । नगर निगम सफ़ाईकर्मियों की 10 सितंबर की प्रस्तावित हड़ताल को झारखंड नगर निकाय मजदूर यूनियन ने फिलहाल स्थगित कर दिया है।
यूनियन ने निगम प्रशासक को मज़दूरों की मांगों पर निर्णय लेने के लिए 10 दिनों का समय दिया गया है।
निगम सफ़ाईकर्मियों की मुख्य मांगों में बाध्यकारी अर्जित अवकाश देने, आकस्मिक अवकाश देने, राष्ट्रीय उत्सव अवकाश और मातृत्व अवकाश पर आदेश जारी करने, बोनस एक्ट-1965 के तहत सभी कर्मियों को दशहरा के पूर्व बोनस का भुगतान करने और नगर निगम और स्वच्छता कॉर्पोरेशन दोनों के मज़दूरों को समय पर बोनस देना शामिल है।
उल्लेखनीय है कि बैठक में निगम प्रबंधन ने निर्णय लेने के लिए समय की मांग की थी।
झारखंड नगर निकाय मजदूर यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष भवन सिंह नेे कहा कि मजदूर हित में यह मानते हुए 20 सितम्बर तक की मोहलत दी है। यदि 20 सितंबर तक उपरोक्त मांगों पर निर्णय कर यूनियन को सूचित नहीं किया गया, तो मजदूरों की बैठक बुलाकर हड़ताल की घोषणा की जाएगी।
ऐसी स्थिति में हड़ताल से उत्पन्न किसी भी परिस्थिति की पूर्ण जिम्मेदारी नगर प्रशासक की होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
किन लोगों को रोज` 1 इलाइची जरूर खानी चाहिए? डाइटीशियन ने बताए हर दिन Elaichi खाने के फायदे
जीजा-साली से अकेले में` हुई एक भूल फिर कर बैठे ऐसा कांड पहुंच गए जेल दीदी बोली- मुझे तो कभी पता ही नहीं लगता अगर…
पिता की सेवा का महत्व: एक प्रेरणादायक कहानी
क्या आपकी टूथब्रश हर` सुबह आपको धीरे-धीरे ज़हर दे रही है? जानिए सच और बचाव के तरीके
बॉलीवुड का सबसे बड़ा` शिवभक्त! इस सुपरस्टार ने सीने पर बनवाया महादेव का टैटू, फिल्मों में भी झलकती है आस्था