जबलपुर, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध का जल स्तर आज गुरुवार को दोपहर 12 बजे 422.90 मीटर आंका गया. वर्तमान में बांध की जल उपयोगी क्षमता 3217 mcm (101.16%) है और बांध में पानी की आवक 794 क्यूमेक है.
बांध के जलस्तर को नियंत्रित करने आज गुरुवार को शाम 6 बजे इससे जल की निकासी की मात्रा को 237 क्यूमेक से बढाकर 780 क्यूमेक किया गया. इसके लिये बांध के वर्तमान में खुले 5 जल द्वार की औसत ऊंचाई बढाकर 1.00 मीटर की जाएगी.
इससे माँ नर्मदा के घाटों पर 4 से 5 फुट पानी की बढोतरी होगी. बांध में पानी की आवक के अनुसार जल की निकासी को कभी भी घटाया अथवा बढ़ाया जा सकेगा. बरगी डैम के बाढ़ नियंत्रण कक्ष के सहायक यंत्री ने सर्वसाधारण से माँ नर्मदा के घाटों और तटीय क्षेत्र से दूरी बनाए रखने का अनुरोध है.
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like
एक दिन के लिए बंद रहेगा बहादुरगढ़ का बराही रोड रेलवे फाटक
सिरसा: पीएम आवास योजना पर कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल
AFG vs BAN 2nd T20 Prediction: अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
NWR Railways Recruitment 2025: 898 भर्तियों के लिए आवेदन का सुनहरा मौका, चेक कर लें डिटेल्स
सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति वशर-अल-असद को दिया गया था जहर