मुरादाबाद, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . शिवसेना उद्वव बाला साहब ठाकरे गुट ने दीपावली पर्व पर Monday को मलिन बस्तियों व जिला अस्पताल में मिठाई वितरण किया. जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा के नेतृत्व में युवा सेना, विद्यार्थी सेना व भवानी सेना के पदाधिकारियों ने जिला अस्पताल में भर्ती जरूरतमंद रोगियों को मिठाई व फल वितरण किया. इसके बाद जिले की विभिन्न मलिन बस्तियों में बच्चों को फल, मिठाई, मोेमबत्ती एवं फुलझड़ियां वितरित की.
शिव सेना जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने अपने पदाधिकारियों से आज रात्रि में जिले के गरीब आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के साथ दिवाली मनाने का आग्राह किया. कार्यक्रम में मुदित उपाध्याय, शिब्बू पाँडे, अरुण ठाकुर, आकाश कुमार, बादाम सिंह, पंकज पाल, सुरेश सैनी, अशोक सैनी, अंकित कुमार, दीपक सक्सेना, मयंक सैनी, रोहित कुमार, जगदीश कश्यप, राहुल कुमार आदि लोग शामिल रहे.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
जॉब एप्लीकेंट ने भेजा हाफ प्रिंटेड रिज्यूमे, लिखा- पूरी योग्यता` जाननी है तो दो नौकरी
दिल का दौरा पड़ने का खतरा तेजी से बढ़ रहा है, जानिए क्या हैं लक्षण और कैसे रोका जाए!
सिरमौर में दीपावली से लेकर भाई दूज तक बनाये जाते हैं पारम्परिक पहाड़ी व्यंजन
आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal) 21 अक्टूबर 2025 : आज मंगलवार का बना है चंद्र मंगल योग, जानें मेष से मीन तक किन-किन राशियों का होगा मंगल ही मंगल
दीपावली के बाद युद्धस्तर पर शुरू होंगे हल्द्वानी एडीबी प्रोजेक्ट के कार्य