हिसार, 3 मई . शहर थाना
क्षेत्र के
ऋषि नगर
के पास
धोबी घाट
स्थित एक
मोबाइल की
दुकान में
चोरी हो
गई. चोर
मोबाइल दुकान
से हजारों
के मोबाइल
चोरी करके
फरार हो
गए. सिटी थाना पुलिस
को दी
शिकायत में
असरावा गांव
के रहने
वाले दीपक
ने बताया
कि ऋषि
नगर में
धोबी घाट
रोड पर
डीसी मोबाइल
नाम की
दुकान है.
शुक्रवार मई
को रात
8.15 बजे बंद
करके घर
चला गया
था और
शनिवार सुबह
दुकान पर
आया तो
देखा कि
दुकान का
ताला टूटा
हुआ था
और शट्टर
खुला हुआ
था. दुकानदार
ने बताया
कि दुकान
का सारा
सामान बिखरा
हुआ था
और दुकान
के अंदर
से 15 पुराने
फोन गायब
मिले. यह
फोन ग्राहक
के रिपेयरिंग
के लिए
आए हुए
थे. दुकान
से कुल
30 फोन चोरी
हुए मिले.
दुकानदार ने बताया
कि चोरों
ने दुकान
का शटर
तोड़ा था.
रात 12 बजे
से लेकर
सुबह 5 बजे
के बीच
में चोरी
हुई है.
दुकान में
एक कैमरा
भी लगा
हुआ था
लेकिन चोर
कमरे की
चिप निकाल
कर ले
गए. फिलहाल
पुलिस ने
आसपास लगे
कैमरे खंगालने
से शुरू
कर दिए
हैं. चोरी
की सूचना
मिलने पर
शहर पुलिस
मौके पर
पहुंची और
आवश्यक जानकारी
जुटाकर जांच
शुरू की.
/ राजेश्वर
You may also like
बाबा रामदेव के स्वास्थ्य टिप्स: मूली खाने के फायदे और सही तरीका
अपने खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए झटपट बनाएं खट्टी कैरी टमाटर की चटनी, कुणाल कपूर की बताई रेसिपी पर ध्यान दें
अरबपति निवेशक वॉरेन बफ़ेट बर्कशायर हैथवे के सीईओ पद से इस्तीफ़ा देंगे
रात में बिस्तर पर तूफान मचाने के लिए रोज़ खाएं ये ड्राई फ्रूट्स, पार्टनर कहेगा- “क्या सुख मिला!” 〥
वास्तु टिप्स: घर में बुद्ध की मूर्ति रखने से क्या होता है?