जयपुर, 28 अप्रैल . भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान को हिन्दू समाज की भावना को ठेस पहुंचाने वाला बताया. राठौड़ ने कहा कि खरगे ने स्वयं को 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ज्योतिर्लिंग मल्लिकार्जुन करार दिया है, यह हिन्दू समाज का अपमान है, वह इसकी कडी निंदा करते है. खरगे एक तरफ तो देश की संसद में मल्लिकार्जुन कहने पर नाराजगी व्यक्त करते है, वहीं दूसरी ओर जनसभा में स्वयं को ज्योतिलिंग बता रहे है. हिन्दू समाज इसे बर्दास्त नहीं करेगा.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस की संविधान बचाओ यात्रा एक ढ़ोंग है और कांग्रेसी नेता नौटंकी कर रहे है. देश में आपातकाल लगाकर संविधान की हत्या करने वाली कांग्रेस आज इसकी रक्षा के लिए यात्रा निकाल रही है. संविधान को तोड़ने वाली, संविधान का अपमान करने वाली और संविधान रचियता का अपमान करने वाली कांग्रेस पार्टी आज वोटबैंक के चलते इस तरह कीनौटंकी कर रही है. आपातकाल ही नहीं, शाहबानो प्रकरण में भी सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति के चलते कांग्रेस ने संविधान बदल दिया. आश्चर्य की बात है कि संविधान की हत्या और अपमान करने वाले लोग संविधान की रक्षा का स्वांग रच रहे है, यह तो वैसे ही जैसे चोर ही शोर मचा रहा हो.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि बाबा साहब और संविधान का सम्मान भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही किया है. बाबा साहब के पंच तीर्थ स्थलों को पीएम मोदी ने ही विकसित किया, वहीं बाबा साहब को भारत रत्न देने का काम भी भाजपा सरकार ने किया. देश की संसद में बाबा साहब का चित्र तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही लगाया. कांग्रेस ने तो बाबा साहब को हराने के लिए षड्यंत्र रचा था.
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश में 93 बार चुनी हुई सरकारों को बर्खास्त करके लोकतंत्र की हत्या करने का अपराध किया है. आपातकाल लगाकर संविधान को दरकिनार करके इंदिरा गांधी जो कहेगी वो ही संविधान है जैसा माहौल बना दिया. कितने आश्चर्य की बात है कि संविधान के टुकड़े-टुकड़े करने वाले लोग, संविधान को रक्तरंजित करने वाले लोग संविधान यात्रा निकाल रहे है. यह तो वैसा ही है जैसे बिल्ली 100 चूहे खाकर हज को जा रही हो.
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि खरगे जी कह रहे है कि गांधी परिवार 30 वर्षों से किसी पद पर नहीं है, उन्हें यह स्वीकार कर लेना चाहिए कि देश की जनता ने आपको स्वीकार नहीं किया, जनता ने नकार दिया है. देश की जनता के दिलों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज करते है. कांग्रेस पार्टी द्वारा निकाली जा रही यात्रा संविधान के लिए गांधी परिवार के अस्तित्व को बचाने के लिए है. आज खतरे में संविधान नहीं, गांधी परिवार का अस्तित्व खतरे में है. ऐसे में कांग्रेसी देश को गुमराह करके गांधी परिवार के अस्तित्व को बचाने के लिए यात्रा निकालने का ढ़ोंग रच रहे है. दिलावर ने कहा कि यह कितनी बडी विडम्बना है कि खरगे जी की हत्या का मुकदमा मेरे पर लगाया गया.
संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि जो देश के संविधान तक को नहीं मानते, वो संविधान के लिए बोलने के लिए अधिकृत नहीं है. संविधान की हत्या करने वाले कांग्रेसियों को आज गांधी परिवार खतरे में नजर आ रहा है. राहुल गांधी और सोनिया गांधी जमानत पर चल रहे है और उनको बचाने के लिए कांग्रेसी देश की जनता को गुमराह कर रहे है. कांग्रेसियों के मन-मस्तिष्क में नकारात्मक बातें भरी हुई है, ऐसे में वो सकारात्मक नहीं बोल सकते. कांग्रेस पार्टी एक परिवार की गुलामी से उभर ही नहीं पा रही.
संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था टॉप-5 में चल रही है, जबकि यूपीए के कार्यकाल में देश कमजोर पांच देशों में शामिल था. यूपीए काल में 2जी घोटाले हो रहे थे, एनडीए सरकार के कार्यकाल में 5 जी रोल आउट हुआ है. यूपीए सरकार के कार्यकाल में देश की पॉलिसियां पैरालिसिस हो गई थी, जबकि एनडीए सरकार में निवेश, रोजगार, विकास और उद्यमिता पर फोकस किया जा रहा है.
—————
You may also like
ये 5 भोग लगाने से जल्दी प्रसन्न होते हैं हनुमान जी, दूर करते हैं सारे कष्ट ⤙
अहिल्यानगर में 62 लाख रुपये का नकली बासमती चावल जब्त
राजस्थान में आर्मी स्टेशन के पास ड्रोन उड़ाते पकड़े गए दो युवक ? क्या किसी बड़े हमले की चल रही थी प्लानिंग
पाकिस्तान छोड़कर भारत आए 60 हिंदू अभी भी नागरिकता का इंतजार कर रहे
Bajaj Chetak Electric: Stylish Looks and Modern Features in a Perfect Combination