मथुरा, 12 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) . वृंदावन में प्रेमानंद महाराज का स्वास्थ्य खराब होने के चलते उनकी पदयात्रा अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दी गई थी, इस कारण उनके भक्त काफी ज्यादा मायूस थे. लेकिन प्रेमानंद महाराज sunday सुबह के वक्त अपने आश्रम से बाहर तो निकले और भक्तों को दर्शन दिए. उनके दर्शन पाकर पूरा वृंदावन राधे-राधे के जयकारों से गूंज उठा.
दरअसल, प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा बंद हो जाने के बाद वह अपने भक्तों को सिर्फ दो से 3 मिनट के लिए ही दर्शन दे रहे हैं. वह अपने आश्रम के बाहर आते हैं और अपने दर्शन देकर फिर आश्रम की ओर चले जाते हैं. लेकिन आज ऐसा नहीं हुआ. आज यानी 12 अक्टूबर को महाराज प्रातः काल को अपने आश्रम हित राधा केली कुंज से बाहर तो आए. उसके बाद वो परिक्रमा मार्ग तक चले. परिक्रमा मार्ग में खड़े होकर भक्तों को अपनी पदयात्रा का एक छोटा सा रूप दिखाया जो की काफी समय से बंद था. यह नराजा देख भक्त बहुत ही ज्यादा खुश हुए.
प्रेमानंद महाराज ने आज अपने आश्रम के चारों तरफ परिक्रमा लगाई. फिर आश्रम के चारों तरफ खड़े भक्तों को अपने दर्शन दिए. जैसे ही प्रेमानंद महाराज अपने आश्रम से बाहर आने लगे सभी ने राधा नाम के जयकारे लगाए. और संपूर्ण स्थान राधा नाम के जयकारों से गूंज उठा. sunday प्रेमानंद महाराज की इस महीने पदयात्रा से भक्त काफी ज्यादा खुश हुए हैं. भक्तों को उम्मीद है कि जल्द ही प्रेमानंद महाराज अपने पुराने समय पर पदयात्रा को प्रारंभ करेंगे.
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार
You may also like
AFG vs BAN 3rd ODI Prediction: अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
चीन की जवाबी कार्रवाई करने वाली रिपोर्टें निराधार
फिटनेस के लिए 10 हजार कदम जरूरी नहीं, इन 5 एक्सरसाइज से पाएं फुल बॉडी वर्कआउट
लालू परिवार के भ्रष्टाचार के कारण बिहार बदनाम हुआ: नित्यानंद राय
जिमी शेरगिल के पिता का निधन: जानिए प्रख्यात चित्रकार सत्यजीत सिंह शेरगिल के बारे में