वाराणसी, 04 सितम्बर (Udaipur Kiran) । वाराणसी में ककरमत्ता वार्ड नंबर 38 की जर्जर सड़कों और जल-जमाव की समस्या को लेकर समाजवादी पार्टी की आंबेडकर वाहिनी और नेशनल इक्वल पार्टी के नेताओं ने संयुक्त रूप से प्रदर्शन किया। पार्टी नेताओं ने जल-जमाव के बीच कमल का फूल खिलाकर नगर निगम एवं सरकार को आईना दिखाने का प्रयास किया।
आंबेडकर वाहिनी के नेता अमन यादव ने कहा कि जनता की पीड़ा को दिखाने के लिए प्रदर्शन के दाैरान सड़क पर भरे गड्ढों में स्नान किया गया और कमल का फूल खिलाया गया। भाजपा के लोग नगर निगम, विधानसभा, केंद्र सरकार तक बैठे हैं लेकिन ककरमत्ता वार्ड में किसी की नजर नहीं पड़ती।
नेशनल इक्वल पार्टी की अध्यक्ष वंदना सिंह ने कहा कि यह चेतावनी है, जल जमाव की समस्या का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो नगर आयुक्त कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन में मुख्य रूप से अरुण यादव, संदीप यादव, अनुपम पांडे, नितिन प्रसाद, राजू यादव और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like
वेनेजुएला ने 48 घंटे में दूसरी बार अमेरिकी विध्वंसक पोत के आसपास सैन्य विमान उड़ाए
Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में न्याय अब ज्यादा दूर नहीं, मेघालय पुलिस ने पत्नी सोनम समेत आरोपियों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट
महिला IPS को धमकाने पर घिरे अजित पवार, वायरल वीडियो से बढ़ी फजीहत…!
घग्घर नदी में बढ़ते जलस्तर से प्रशासन सतर्क, छह गांव अति संवेदनशील श्रेणी में शामिल
Amyra Dastur Sexy Video: जब समंदर किनारे इस हसीना ने बिखेरा जलवा, फैंस बोले - 'आज तो पानी में भी आग लग गई'