जींद, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । गांव संडील के निजी स्कूल में सोमवार को एक छात्र ने अपने सहपाठी दूसरे छात्र पर पुरानी कहासुनी के चलते वार कर दिया। जिसमें छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल छात्र को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल छात्र खतरे से बाहर है।
गांव संडील स्थित निजी स्कूल के 11वीं कक्षा के छात्र हितेश का अपनी ही कक्षा के आयुष के साथ विवाद हो गया। जिसमें आयुष ने हितेश पर चाकू से वार कर दिए। इसमें हितेश घायल हो गया।
स्कूल संचालक सुखबीर द्वारा हितेश को तुरंत नागरिक अस्पताल कैथल में ले जाया गया जहां से उसको पीजीआई में चंडीगढ़ का रेफर किया गया। मगर स्कूल संचालक व परिजनों के द्वारा पीडि़त हितेश को चंडीगढ़ न ले जाकर निजी अस्पताल ले गए। फिलहाल हितेश की हालत खतरे से बाहर है। स्कूल संचालक सुखबीर के अनुसार दोनों बच्चों में आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इसी के चलते यह विवाद हुआ है। अलेवा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
चमकता करियर और बरसता पैसा चाहिए… तो 5 चीजें सीखना बेहद जरूरी
Karwa Chauth: दो भाइयों से शादी करने वाली दुल्हन का पहला करवाचौथ? एक पति विदेश में दूसरे तो दूसरा कहां? जानें सबकुछ
Government Scheme: आपके और पत्नी के लिए आर्थिक मददगार साबित होगी ये योजना, जान लें आप
दिल्ली दौरे से लौटे मुख्यमंत्री धामी, केंद्र सरकार से विकास प्रस्तावों पर हुई सकारात्मक चर्चा
जिन घर की महिलाओं में यह 4 गुण` होते हैं वहां हमेशा लक्ष्मी वास करती है