राजगढ़, 25 मई . पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा के निर्देश पर जिले के सभी थानों में रविवार को सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें पुलिसकर्मियों ने स्वयं थाना में सफाई की. इस अभियान में थानाप्रभारी से लेकर आरक्षक सहित सभी पुलिसकर्मी शामिल रहे, जिसमें थाना के सभी दस्तावेजों को व्यवस्थित साथ ही डेस्क, परिसर सहित शौचालयों को भी स्वच्छ किया गया.
शहर ब्यावरा थानाप्रभारी वीरेन्द्रसिंह धाकड़ ने बताया कि यह विशेष अभियान पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाया गया है. उनका मानना है कि इससे लोगों में सफाई के प्रति जागरुकता बढ़ेगी साथ ही थाना परिसर स्वच्छ व साफ दिखाई देगा, जिससे समाज में स्वच्छता को लेकर सकारात्मक संदेश जाएगा. ब्यावरा शहर थाना को पिछले छह माह पूर्व ही व्यवस्थित और सर्वसुविधा युक्त बनाया गया था, जिसमें आईएसओ प्रमाणपत्र भी प्राप्त किया गया था.जिसके तहत थाना परिसर को व्यवस्थित और सुसज्जित किया गया है, जिसमें आने वालो को छाया, बैठक और पेयजल की व्यवस्था की सुचारु रुप से मिल सके साथ ही परिसर में हरियाली के लिए बगीचा भी विकसित किया गया. इस अभियान के तहत जिले के सभी थानों में साफ-सफाई कर दस्तावेजों को व्यवस्थित किया गया.
—————
/ मनोज पाठक