उदयपुर, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran). विश्व वास्तुकला दिवस के अवसर पर उदयपुर विकास प्राधिकरण (यूडीए) द्वारा शुरू किए गए दस दिवसीय कला उत्सव ‘रंगत – रास्ता री…’ का मंगलवार को संभागीय आयुक्त एवं यूडीए अध्यक्ष सु प्रज्ञा केवलरमानी ने यूडीए आयुक्त राहुल जैन के साथ आरटीओ अंडरपास पहुंचकर अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने कलाकारों से संवाद किया और दीवारों पर चल रहे आर्टवर्क को करीब से देखा.
संभागीय आयुक्त ने इस पहल को नवाचारपूर्ण कदम बताते हुए कहा कि यह केवल शहर के सौंदर्यीकरण का ही नहीं, बल्कि उदयपुर की सांस्कृतिक आत्मा को जीवंत करने का भी प्रयास है. उन्होंने कहा कि “रंगत – रास्ता री…” शहर को एक ओपन-एयर आर्ट गैलरी में बदलने का प्रेरणादायक प्रयास है, जहाँ हर नागरिक अपने सृजन से शहर की पहचान में रंग भर रहा है.
दीवारों पर ब्रश चलाकर संभागीय आयुक्त ने दी सहभागितासंभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने मौके पर खुद ब्रश उठाकर दीवार पर रंग करते हुए इस मुहिम में सहभागिता दर्ज की. उन्होंने कलाकारों, विद्यार्थियों और यूडीए टीम के समर्पण की सराहना की और इसे जनता के जुड़ाव और सामूहिक सृजन की मिसाल बताया.
इस अवसर पर यूडीए आयुक्त राहुल जैन, चित्तौड़ एसपी मनीष त्रिपाठी और यूडीए निदेशक अभियांत्रिकी संजीव शर्मा ने भी अंडरपास में चित्रकारी का अवलोकन किया और स्वयं भी रंग भरते हुए कलाकारों का उत्साहवर्धन किया.
एसपी मनीष त्रिपाठी ने यूडीए और अर्बन स्केचर्स की इस पहल को सराहनीय बताया.
50 से अधिक कलाकार और विद्यार्थी दे रहे हैं आकारआयोजन संयोजक आर्किटेक्ट सुनील एस. लड्ढा ने बताया कि पहले चरण में लगभग 5000 वर्ग मीटर क्षेत्र में 50 से अधिक कलाकारों और विद्यार्थियों द्वारा कलाकृतियाँ तैयार की जा रही हैं. उन्होंने कलाकृतियों की थीम और आगे के चरणों की रूपरेखा भी साझा की.
यूडीए आयुक्त राहुल जैन ने कहा कि यह परियोजना शहर के सार्वजनिक स्थलों को कलात्मक पहचान देने की दिशा में एक सशक्त प्रयोग है, जिसे आने वाले समय में शहर के अन्य स्थानों तक विस्तारित किया जाएगा.
बड़ी संख्या में नागरिकों की उपस्थितिइस अवसर पर शिल्पकार हेमन्त जोशी, संदीप राठौड़, चित्रकार असद सिद्दीकी, फरहान, राहुल माली, कमलेश डांगी, शिखा पुरोहित, डॉ. सुरभि गांधी, प्रियंका कोठारी, दिनेश यादव, कृष्णा शर्मा सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी, कलाकार और नागरिक मौजूद रहे.
You may also like
'AI मास्टर' बनेंगे दिल्ली सरकारी स्कूल के टीचर्स, फेज-1 की ट्रेनिंग 8 अक्टूबर से, जानिए इसमें क्या-क्या होगा?
बरेली हिंसा में पीड़ित लोग हो रहे परेशान: दिलीप पांडेय
बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनना तय: मदन राठौड़
बिहार: तेजस्वी यादव से मिले भाकपा महासचिव डी राजा, कहा- महागठबंधन की जीत होगी
'थामा' की रिलीज से पहले आयुष्मान खुराना ने बताया, 'बचपन में 'विक्रम बेताल' का फैन था'