गौतम बुद्ध नगर, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) . जनपद अलीगढ़ के कोर्ट में घुसकर ग्रेटर नोएडा के थाना जारचा क्षेत्र में हुए सैंथली दोहरे हत्याकांड के आरोपित को गिरफ्तार करने वाली टीम पर पुलिस कमिश्नर ने बड़ी कार्रवाई की है. अलीगढ जिला जज के आदेश के बाद नोएडा के चार दरोगा-दो सिपाही निलंबित किए गए हैं. जारचा कोतवाल को भी लाइन हाजिर कर दिया गया है. इस कार्रवाई के संबंध में नोएडा कमिश्नरेट ने एसएसपी अलीगढ़ को अवगत कराया है. रिपोर्ट जिला जज अलीगढ को भी भेजी जाएगी.
बीते बृहस्पतिवार को ग्रेटर नोएडा के सैंथली गांव में हुए दोहरे हत्याकांड के आरोपित दो शूटर सचिन गुर्जर व बॉबी तोंगड़ा उर्फ पहलवान कोर्ट में सरेंडर करने अलीगढ पहुंचे थे. वहां सचिन को पकड़ने में नोएडा पुलिस की वकीलों से खींचतान हुई थी. इसके खिलाफ अलीगढ़ बार एसोसिएशन ने जिला जज अलीगढ को यूपी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के नाम ज्ञापन दिया था.
जांच के आधार पर जिला जज ने पुलिस की इस कार्रवाई को दीवानी की सुरक्षा में गंभीर चूक करार दिया था. अपने आदेश में कहा था कि पुलिस टीम पर बिना पूर्व अनुमति अनधिकृत प्रवेश और मनमानी गतिविधियों पर कार्रवाई की जाए. इसी क्रम में नोएडा पुलिस कमिश्नर के स्तर से दोहरे हत्याकांड के विवेचक जारचा कोतवाल सुमनेश कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है. वहीं अलीगढ़ गई पुलिस टीम में शामिल जारचा के दरोगा शिवम प्रधान, दरोगा प्रिंस यादव, दरोगा ललित गंगवार, सिपाही गौरव को और दादरी कोतवाली के दरोगा भरत कुमार व दीवान सोहनवीर को निलंबित कर दिया गया है.
वहीं जिला जज अलीगढ ने कोर्ट की सुरक्षा में लगी यूपीएसएसएफ की लापरवाही पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए है. इस मामले में एसएसएफ कमांडेंट के स्तर से घटना वाले दिन दीवानी मे लगे सुरक्षाकर्मियों की भूमिका की जांच उपसेनानायक को दी है. इस संबंध में खुद सेनानायक रामसुरेश यादव बताते हैं कि हमारे स्टाफ के स्तर से कुछ लापरवाही सामने आई है. इसकी जांच कराई जा रही है. जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के अपर पुलिस आयुक्त राजीव नारायण मिश्रा ने बताया जारचा कोतवाली के प्रभारी को लाइन हाजिर किया गया है. छह अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है.
—————
हिन्दुस्थान/सुरेश
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like

अंग्रेजी सिविल सर्विस यूं बनी भारतीय

Property News: दिल्ली एयरपोर्ट के करीब बस रहा है एक नया शहर, कौन कर रहा है ₹7200 करोड़ का निवेश!

अफगानिस्तान से जंग ही होगी... पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने तालिबान को दी युद्ध की खुली धमकी, इस्तांबुल बैठक से पहले बड़ा बयान

'शिक्षा ही राष्ट्र निर्माण करती है, सिर्फ मंदिर जाकर मैं शिक्षक नहीं बनूंगा', वोट डालने के बाद बोले खेसारी लाल यादव

दिल्ली में अब भी सांस लेना मुश्किल, हवा में जहर बरकरार, चांदनी चौक का AQI 294, एनसीआर में भी हाल चिंताजनक




