हर साल मोहिनी एकादशी वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के अगले दिन मनाई जाती है। इस वर्ष मोहिनी एकादशी 08 मई को मनाई जाएगी। इस दिन भगवान मधुसूदन और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। सनातन शास्त्रों में कहा गया है कि मोहिनी एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा करने से जीवन में खुशियां आती हैं। साथ ही सभी प्रकार के बुरे कर्म भी बन जाते हैं।
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार मोहिनी एकादशी पर शिववास और भद्रावास योग समेत कई शुभ योग बन रहे हैं। इन योगों में लक्ष्मी नारायण जी की पूजा करने से साधक पर शिव-शक्ति की कृपा बरसेगी। साथ ही सुख-सौभाग्य में भी वृद्धि होगी। आइए जानें शुभ मुहूर्त और योग-
मोहिनी एकादशी शुभ मुहूर्तवैदिक पंचांग के अनुसार वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 07 मई को सुबह 10:19 बजे शुरू होगी और 08 मई को दोपहर 12:29 बजे समाप्त होगी. सनातन धर्म में उदया तिथि का मान है। इसके लिए मोहिनी एकादशी 08 मई को मनाई जाएगी। वहीं, 09 मई को मनाई जाएगी। साधक पारणा प्रातः 05:34 से 08:16 के बीच कर सकते हैं। पारण के दिन अन्न दान करें। ऐसा करने से साधक को व्रत का पूर्ण फल प्राप्त होता है।
हर्षण योगज्योतिषाचार्यों के अनुसार मोहिनी एकादशी पर दुर्लभ हर्षण योग बन रहा है। 9 मई को हर्षण योग का संयोग बनेगा। इस योग में लक्ष्मी नारायण जी की पूजा करने से जीवन में सभी परेशानियां दूर होंगी।
भद्रा योगवैशाख मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर भाद्रवास योग भी बन रहा है। भद्रावास योग दोपहर 12:29 बजे से है। इस दौरान भद्रा पाताल में रहेगी। भद्रा के पाताल में रहने के दौरान सम्पूर्ण जगत का कल्याण होता है।
शिववास योगमोहिनी एकादशी पर दुर्लभ शिववास योग भी बन रहा है। इस योग का संयोग दोपहर 12 बजकर 29 मिनट से है। इस दौरान भद्रा पाताल में रहेगी। इन योगों में भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करने से जीवन में खुशियां आएंगी।
You may also like
CMF Buds 2a, Buds 2, and Buds 2 Plus Launched in India with Up to 14-Hour Battery Life
29 अप्रैल से अचानक ग्रहों में होंगे बड़े परिवर्तन, कारोबारियों को होगा बम्फर धन लाभ, मिलेगा सबकुछ
अरे वाह इस देश में चलते हैं श्री राम के नोट. हिन्दू हो तो जरूर पढ़ें इसे ⤙
₹4,42,82,83,60,000... अंबानी पर पैसों की बारिश! कितनी पहुंच गई रिलायंस के चेयरमैन की नेटवर्थ
101 टीमें, 404 स्थानों पर दबिश और 182 बदमाश गिरफ्तार... राजस्थान के इस जिले में सबसे बड़ी पुलिस कार्यवाही