Next Story
Newszop

7 या 8 मई...कब है मोहिनी एकादशी? इस बार बन रहे हैं कई शुभ योग का संयोग, इन उपायों से पूरे होंगे सभी काम

Send Push

हर साल मोहिनी एकादशी वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के अगले दिन मनाई जाती है। इस वर्ष मोहिनी एकादशी 08 मई को मनाई जाएगी। इस दिन भगवान मधुसूदन और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। सनातन शास्त्रों में कहा गया है कि मोहिनी एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा करने से जीवन में खुशियां आती हैं। साथ ही सभी प्रकार के बुरे कर्म भी बन जाते हैं।

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार मोहिनी एकादशी पर शिववास और भद्रावास योग समेत कई शुभ योग बन रहे हैं। इन योगों में लक्ष्मी नारायण जी की पूजा करने से साधक पर शिव-शक्ति की कृपा बरसेगी। साथ ही सुख-सौभाग्य में भी वृद्धि होगी। आइए जानें शुभ मुहूर्त और योग-

मोहिनी एकादशी शुभ मुहूर्त

वैदिक पंचांग के अनुसार वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 07 मई को सुबह 10:19 बजे शुरू होगी और 08 मई को दोपहर 12:29 बजे समाप्त होगी. सनातन धर्म में उदया तिथि का मान है। इसके लिए मोहिनी एकादशी 08 मई को मनाई जाएगी। वहीं, 09 मई को मनाई जाएगी। साधक पारणा प्रातः 05:34 से 08:16 के बीच कर सकते हैं। पारण के दिन अन्न दान करें। ऐसा करने से साधक को व्रत का पूर्ण फल प्राप्त होता है।

हर्षण योग

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार मोहिनी एकादशी पर दुर्लभ हर्षण योग बन रहा है। 9 मई को हर्षण योग का संयोग बनेगा। इस योग में लक्ष्मी नारायण जी की पूजा करने से जीवन में सभी परेशानियां दूर होंगी।

भद्रा योग

वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर भाद्रवास योग भी बन रहा है। भद्रावास योग दोपहर 12:29 बजे से है। इस दौरान भद्रा पाताल में रहेगी। भद्रा के पाताल में रहने के दौरान सम्पूर्ण जगत का कल्याण होता है।

शिववास योग

मोहिनी एकादशी पर दुर्लभ शिववास योग भी बन रहा है। इस योग का संयोग दोपहर 12 बजकर 29 मिनट से है। इस दौरान भद्रा पाताल में रहेगी। इन योगों में भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करने से जीवन में खुशियां आएंगी।

Loving Newspoint? Download the app now