इंटरनेट डेस्क। भारत-पाकिस्तान के बीच कुछ दिनों से चल रहा तनाव फिलहाल युद्धविराम का ऐलान होने के बाद समाप्त हो गया है। इसी बीच राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक एक बड़ी खबर आई है। खबर ये है कि जयपुर-भरतपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पुलिस ने 2075 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद की है।
पुलिस ने यहां पर सडक़ किनारे लावारिस खड़े पिकअप वाहन से सामग्री बरामद की है। खबरों के अनुसार, बस्सी थाना पुलिस ने बताया कि रविवार देर रात करीब ढाई बजे गश्त के दौरान दौसा से जयपुर की तरफ आने वाले मार्ग पर वाहन खड़ा मिला। इसकी तलाशी लेने पर इसमें से 63 कार्टन और प्लास्टिक के 10 कट्टे रखे थे। इन पर आप्टिस्टार एक्सप्लोसिव और प्लास्टिक के कट्टों पर आमोनियम नाइट्रेट लिखा हुआ था।
पुलिस ने वाहन जब्त कर विस्फोटक की सूचना पेट्रोलियम व विस्फोटक सुरक्षा संगठन को दी है। 2075 किलो विस्फोटक सामग्री देखकर प्रशासन के भी हाथ पांव फूल गए है। पुलिस ने वाहन के मालिक की पहचान भीलवाड़ा जिला निवासी ईश्वर सिंह के रूप में कर ली है। पुलिस की ओर से मामले में अपने स्तर पर जंाच की जा रही है।
PC:Jagran
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
पाकिस्तान में बंधक BSF जवान की पत्नी को ममता बनर्जी ने लगाया फोन, रजनी ने सुझाया रिहाई का ये रास्ता
आज बिहपुर विधानसभा राष्ट्रीय जनता दल का सम्मेलन
Avengers: Doomsday की शूटिंग शुरू, Doctor Doom की भूमिका पर चर्चा
भारत-पाक तनाव के बीच बॉर्डर इलाकों में चल रहा यह बड़ा 'खेल', जंगी एप के चक्रव्यूह को ऐसे तोड़ा
Shashi Tharoor Rejects US Claim Of Mediation : भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता के अमेरिका के दावे को शशि थरूर ने भी नकारा