जयपुर। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मावंडा खुर्द, नीमकाथाना में अजय कुमार बलाई की निर्मम हत्या को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मामले को त्वरित संज्ञान में लेकर आरोपियों की तुरन्त गिरफ्तारी करवाने और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है।
कांग्रेस विधायक टीकाराम जूली ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है। उन्होंने मंगलवार को एक्स के माध्यम से कहा कि मावंडा खुर्द, नीमकाथाना में अजय कुमार बलाई की निर्मम हत्या के विरोध में मृतक के परिजन पिछले 10 दिनों से धरने पर बैठकर न्याय की गुहार लगा रहे हैं। अप्रैल माह में घटी इस घटना के मामले में परिजनों द्वारा नामजद सदर थाने में आरोपियों के खिलाफ मु.स. 231/2025 दर्ज है।
पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करना प्रदेश की बदहाल कानून व्यवस्था की स्थिति को दर्शा रहा है
राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस संबंध में आगे कहा कि आरोपियों द्वारा घटना के बाद अपने मित्रों को पूरी वारदात का ऑडियो वायरल करने के बावजूद आज तक पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करना प्रदेश की बदहाल कानून व्यवस्था की स्थिति को दर्शा रहा है l यह केवल एक परिवार का दर्द नहीं है, बल्कि ऐसी घटनाएं, राजस्थान के गरीब, पिछड़े और दलितों के साथ हो रहे अन्याय और असमानता का प्रतीक है।कांग्रेस नेता टीकाराम जूली ने कहा कि मेरा मुख्यमंत्री से आग्रह है कि इस मामले को त्वरित संज्ञान में लेकर आरोपियों की तुरन्त गिरफ्तारी कराई जाए और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए।
PC:etvbharat
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
भक्ति स्थल पर शर्मनाक नजारा! सांवलियाजी मंदिर कार्यक्रम में अश्लील डांस, रोकने गए टीचर पर ही टूट पड़े लोग
Gen Z की नई मोहब्बत: किताबों से निकलकर दिलों पर राज कर रहे हैं ये हीरो
`ये` 6 खाद्य पदार्थ शरीर से एसिड कर देते हैं बाहर, मिलते है और भी कई गजब के फ़ायदें
भारत-चीन-रूस की बढ़ती दोस्ती: ट्रंप की टैरिफ़ नीति कैसे बन सकती है अमेरिका के लिए ख़तरा
स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने को केंद्र ने आईसीआईसीआई बैंक के साथ एमओयू पर किए हस्ताक्षर