Next Story
Newszop

Rajasthan: 12वीं बोर्ड के तीनों विषयों के परिणाम हुए घोषित, इस प्रकार देख सकते हैं अपना नतीजा

Send Push

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा के परिणाम आज जारी कर दिए गए हैं। राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने ऑनलाइन जुडक़र आज 12वीं कक्षा के तीनों विषयों साइंस, आट्र्स और कॉमर्स के परिणाम एक साथ जारी कर दिए हैं। आर्ट्स में 97.78, कॉमर्स में 99.07 और साइंस में 98.43 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं।

खबरों के अनुसार, आर्ट्स संकाय में सर्वाधिक 5,87,444 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। इसमें से 5,78,164 विद्यार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था। इसमें छात्रों का उत्तीर्णता प्रतिशत 97.09 प्रतिशत और छात्राओं का रिजस्ट 98.42 प्रतिशत रहा है।

शिक्षा मंत्री मददन दिलावर ने परिणाम जारी कर विद्यार्थियों को बधाई दी है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि हार्दिक बधाई..! आरबीएससी 12वीं बोर्ड के कला, वाणिज्य एवं विज्ञान वर्ग के जारी हुए परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण हुए समस्त विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं। आपको बता दें कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से कक्षा 12वीं आट्र्स परीक्षा का आयोजन 6 मार्च से 9 अप्रैल के बीच किया गया था। पिछले साल 12वीं आट्र्स स्ट्रीम का परिणाम 20 मई को घोषित किया गया था।

इस प्रकार देखें अपना परिणाम:
-सबसे पहले आपको राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.inऔर rajresults.nic.in पर विजिट करना होगा।
-यहां पर आपको होमपेज पर संबंधित रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आप इसमें लॉगिन विवरण जैसे रोल नंबर और पंजीकरण संख्या भर दें।
-इसके बाद आपका परिणाम स्क्रीन पर नजर आ जाएगा।
-अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

PC:navbharattimes
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now