इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से भाई के रिश्ते को शर्मसार करने का मामला प्रकाश में आया है। यहां पर एक महिला ने अपने ही भाई के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने बताया कि एक अप्रैल की रात सगा भाई कमरे में घुस आया। इसके बाद वह बहन के साथ छेड़छाड़ करने लगा। बहन ने विरोध किया तो भाई ने हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद उसने अपनी ही बहन को हवस का शिकार बना लिया।
बहन ने विरोध किया तो आरोपी ने बोल दिया कि कुछ दिन में तुम्हारी शादी है। किसी को कुछ पता नहीं चलेगा। वारदात को अंजाम देने के बाद भाई ने बहन को मारने की धमकी दी। भाई की करतूत से परेशान युवती ने माता-पिता को इस संबंध में बता दिया था। माता-पिता ने बेटे की करतूत पर पर्दा डालते हुए युवती को शिकायत करने से रोक दिया।
15 अप्रैल को पीड़िता का हुआनिकाह
पुलिस ने बताया कि 15 अप्रैल को पीड़िता का निकाह हुआ। इसके बाद वह ससुराल गई। कुछ दिन गुजरने के बाद ही पीड़िता की सेहत खराब होने लगी। इसके बाद महिला का पति ने डॉक्टर से चेकअप करवाया।इसमें महिला के गर्भवती होने का चौंकाने वाला खुलासा हुआ।ये सुन ससुराल पक्ष के होश उड़ गए। महिला से पूछताछ की गई तो उसने भाई की घिनौनी करतूत के बारे में सास को बताया। हालांकि बहू के साथ हुई ज्यादती का पता चलने पर सास ने उसका साथ दिया। इसके बाद ससुराल पक्ष के कहने पर उसने भाई के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया।
PC:amarujala
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
'रेड 2' का दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर धमाका
मां के निधन से भावुक हुए बोनी कपूर, पोस्ट कर दी श्रद्धांजलि
नए जूते पहनकर घर से निकला युवक फिर संदिग्ध हालातों में 500 मीटर दूर मिला शव, पूरे इलाके में दहशत का माहौल
Real vs Fake Paneer: जानिए असली और नकली पनीर के फर्क को, वरना सेहत होगी खराब
PBKS vs LSG Dream11 Prediction: फैंटेसी क्रिकेट टिप्स IPL 2025 के मैच-54 के लिए- 04 मई