इंटरनेट डेस्क। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लाल किले के सामने हुए कार धमाके को लेकर एक बार फिर से चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। हमले के मुख्य संदिग्ध मुजम्मिल ने अब खुलासा किया कि उसने और उमर ने मिलकर लाल किले के सामने धमाके की साजिश रची थी। खबरों के अनुसार, जांच एजेंसियां की पूछताछ में खुलासा हुआ कि मुजम्मिल अपने सभी साथियों के साथ मिलकर 26 जनवरी 2026 को लाल किले सहित दिल्ली की कई जगहों पर ब्लास्ट की तैयारी कर रहा था।
मुजम्मिल ने पुलिस के सामने अपनी सभी साजिशों का पर्दाफाश कर दिया है। खबराें के अनुसार, मुजम्मिल ने जांच एजेंसियों के सामने स्वीकार किया कि वह दीवाली के दौरान भीड़भाड़ वाले इलाकों में धमाका करने वाला था, लेकिन बाद में उन्होंने हमले को पोस्टपोन कर दिया। इसके बाद उसने दीवाली के स्थान पर 26 जनवरी को धमाका करने की योजना बनाई थी।
अल-फलाह विश्वविद्यालय में वरिष्ठ डॉक्टर था मुजम्मिल
आपको बता दें कि मुजम्मिल फरीदाबाद की अल-फलाह विश्वविद्यालय में वरिष्ठ डॉक्टर था। वहीं, लाल किले के सामने कार धमाके को अंजाम देने वाला संदिग्ध उमर भी उसके साथ विवि काम करता था। पुलिस को इस बात का शक है कि दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट के दौरान उमर की भी मौत हो गई है। पुलिस की शुरुआत जांच में खुलासा हुआ है कि दिल्ली धमाके में कई पढ़े-लिखे और मेडिकल प्रोफेशनल्स शामिल थे।
PC:ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like

प्रियंका चोपड़ा की मां 71 की उम्र में भी नहीं मानी, छोटी ड्रेस डाल विदेश में दिखाया जलवा, मधु को देख लोग दीवाने

मुसलमानों के कंधों पर सवार होकर कब तक बनते रहोगे सीएम, रजवी का अखिलेश से सवाल

40-50 दिन, छोटे-छोट बैच और किराए के दो कमरे... फरीदाबाद में मुजम्मिल ने कैसे पहुंचाया 2900 किलो विस्फोटक

इस देसी SUV की 50 पर्सेंट बढ़ गई सेल, पेट्रोल-डीजल और सीएनजी के साथ ही ईवी ऑप्शन में भी उपलब्ध

आतंकी हमले पर भारत को घेरना पड़ा महंगा! PAK PM शहबाज शरीफ को विदेश मंत्रालय का 'करारा जवाब'




