इंटरनेट डेस्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बाद फिर से रूस से तेल खरीद को लेकर भारत को धमकी दी है। ट्रंप ने फिर से भारत को भारी टैरिफ लगाने की धमकी दी है।
खबरों क अनुसार, दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर भारत रूस से तेल खरीदना जारी रखता है तो उसे भारी टैरिफ चुकानी होगी। ट्रंप की ओर से उन देशों पर दबाव बढ़ाया जा रहा है जो रूस से तेल खरीदना जारी रखते हैं। उनका मानना है कि तेल से होने वाली आमदनी के कारण रूस यूक्रेन में युद्ध जारी रखे हुए है।
इसी के तहत डोनाल्ड ट्रंप ने फिर से भारत को धमकी दी है। उन्होंने अब बोल दिया कि अगर भारत रूसी तेल की अपनी खरीद को सीमित नहीं करता है, तो उसे "भारी" टैरिफ का सामना करना पड़ेगा। इससे पहले वह दावा कर चुके हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से आश्वासन दिया है कि भारत इस तरह के आयात को रोक देगा।
विदेश मंत्रालय कर चुका है डोनाल्ड ट्रंप के दावे का खंडन
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बोल दिया कि उन्होंने (पीएममोदी ने) मुझसे कहा कि मैं रूसी तेल वाला काम नहीं करूंगा, लेकिन अगर वे ऐसा करते रहे, तो उन्हें भारी टैरिफ देना होगा। वहीं भारत की ओर से डोनाल्ड ट्रंप के दावे का खंडन कर दिया गया है। एक पीसी में विदेश मंत्रालय ने बता दिया कि उसे पीएम मोदी और ट्रंप के बीच किसी भी बातचीत की जानकारी नहीं है। आपको बता दें कि अमेरिका पहले ही भारत पर पचास प्रतिशत का ट्रैरिफ लगा चुका है।
PC:aljazeera
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
भाजपा सांसद मुकेश राजपूत का विपक्ष पर पलटवार, बोले- जो राम के नहीं, वे किसी काम के नहीं
सनी देओल ने 68वें जन्मदिन पर 'गबरू' फिल्म की घोषणा की
फर्जी मतदाताओं के खिलाफ कार्रवाई मांग, चुनाव का विरोध नहीं : संजय राउत
5 तोतों ने चिड़ियाघर की इज्जत पानी में मिला दी,` दर्शक आते तो उन्हें देते गंदी-गंदी गाली
दिवाली पर खिली धूप, कल से बदलेगा मौसम, अंधड़ व बिजली गिरने का अलर्ट