इंटरनेट डेस्क। के लोगों को भीषण गर्मी का कहर झेलने को तैयार हो जाना चाहिए। इस प्रकार के संकेत मौसम विभाग ने दिए हैं। आज से प्रदेश के कई क्षेत्रों में भीषण गर्मी का नया दौर शुरू होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, बारिश के कारण कुछ दिनों से मिल रही राहत के बाद अब प्रदेश में तापमान बढऩे से लोगों गर्मी का कहर झेलना पड़ेगा। विभाग की ओर से आगामी दिनों में जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री तक जाने का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरानी कहीं-कहीं हीटवेव का नया दौर शुरू होने की संभावना है।
हालांकि आज प्रदेश के कई संभागों में मेघगर्जन के साथ आंधी और हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है। विभाग के अनुसार, आज बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ भागों में ऐसा मौसम रह सकता है। वहीं, अधिकांश भागों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहने का अनुमान है।
. मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक, आगामी दिनों में जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही धूल भरी हवाएं चल सकती है। वहीं यहां पर तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी हो सकती है।
इन जिलों में 40 डिग्री से अधिक रिकॉर्ड किया गया है अधिकतम तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान बीकानेर में 43 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है। वहीं राजधानी जयपुर में जयपुर में 40.1, अलवर में 40.8, पिलानी में 41.6, कोटा में 40.5, करौली में 40.2, दौसा में 40.8, बाड़मेर में 42.6, जैसलमेर में 42.7, जोधपुर में 40.4, और चूरू में 41.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है।
PC:zeenews.india
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
American Music Awards: रिहर्सल के दौरान जेनिफर लोपेज के चेहरे पर लगी चोट
भारतीय सेना को बड़ी कामयाबी, भारत-म्यांमार बॉर्डर पर 10 उग्रवादियों को किया ढेर
उर्फी जावेद ने कान्स 2025 को किया मिस, स्पॉटलाइट से पीछे हटने की वजह का किया खुलासा
BJP Vs Congress On Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर पर सियासत गर्माई, बीजेपी की तिरंगा यात्रा के जवाब में कांग्रेस निकालेगी जय हिंद यात्रा
अलवर के बाद राजस्थान के इस सचिवालय को भी मिली बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर