इंटरनेट डेस्क। पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों में लोगों को गर्मी से राहत मिली है। अभी लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलती रहेगी। प्रदेश में बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आंधी बारिश का दौरान आगामी 4-5 दिन जारी रहने की संभावना है।
इससे तापमान में गिरावट आने से लोगों को गर्मी से राहत मिलती रहेगी। लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश में तापमान में करीब 3 से 4 डिग्री की गिरावट आ चुकी है। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री से नीचे रिकॉर्ड हुआ है। 7 मई तक पश्चिमी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर धूल भरी आंधी चलने का अलर्ट भी जारी हुआ है।
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार, पूरे प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने से कई जिलों में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से ये अलर्ट जारी किया गया है। विभाग की ओर से लोगों को संभावित मौसमी परिस्थितियों के लिए तैयार रहने की सलाह दी गई है।
देश के इन राज्यों में भी हो सकती है बारिश
वहीं आईएमडी ने प्रदेश के अन्य राज्यों के लिए भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे पंजाब और उत्तर-पश्चिम राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। इसके प्रभाव से 10 मई तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं के साथ मध्यम बारिश होने का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है। 6 मई तक बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में आंधी-तूफान के साथ बिजली गिर सकती है।
PC:amarujala
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
'फूलमती' बनीं नीना गुप्ता, तस्वीर शेयर कर फैंस को दिखाई झलक
काम ही है असली केक! 'बागी बेचारे' की सेट पर ही बर्थडे मनाएंगे अभिषेक बनर्जी
Rape Case On Ajaz Khan: हाउस अरेस्ट मामले में एफआईआर के बाद अब एक्टर एजाज खान पर नई मुसीबत, महिला अभिनेत्री ने रेप का केस दर्ज कराया
Health Tips: रातभर दूध में भिगी ये सफेद चीज आपके लिए हैं एक बड़ा वरदान, सुबह खाली पेट करेंगे सेवन तो मिलेगा गजब का....
क्या लिप बाम लगाने के बाद भी आपके होंठ काले दिखते हैं? चमकदार होठों के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय, हो जाएंगे आपके होठ गुलाबी