इंटरनेट डेस्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही एक बड़ा कदम उठा सकते हैँ। ट्रंप अब चीनी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म 'टिकटॉक' को लेकर बड़ा निर्णय ले सकते हैं। व्यापार को लेकर स्पेन के मैड्रिड में रविवार को दोनों देशों के बीच बातचीत शुरू हो चुकी है।
अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट और ट्रेड रिप्रजंटेटिव जेमिसन ग्रीयर और चीन की तरफ से उपप्रधानमंत्री हे लिफेंग इस वार्ता में शामिल हैं। टिकटॉक को अमेरिका की ओर से दी गई डेडलाइन भी खत्म होने वाली है। डोनाल्ड ट्रंप द्वारा तय की गई डेडलाइन 17 सितंबर को खत्म होने वाली है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टिकटॉक को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बोल दिया कि टिकटॉक खत्म हो जाएगा या फिर डेडलाइन आगे बढ़ाई जाएगी, यह सब चीन पर ही निर्भर करता है।
अमेरिका की ओर से टिकटॉक की पैरंट कंपनी बाइटडांस बोल दिया गया था कि वह अमेरिकी कंपनी के हाथों इसे बेच दे नहीं तो यहां टिकटॉक का ऑपरेशन बंद कर दिया जाएगा। डोनाल्ड ट्रंप ने संबंध में आगे कहा कि हम टिकटॉक को लेकर भी वार्ता कर रहे हैं। हम इसे खत्म हो जाने देंगे या फिर डेडलाइन आगे बढ़ेगी, इसपर कुछ कहा नहीं जा सकता।
अमेरिका और चीन के बीच पहले दिन करीब 6 घंटे वार्ता चली
आपको बता दें कि मैड्रिड में अमेरिका और चीन के बीच रविवार को पहले दिन करीब 6 घंटे वार्ता चली है। माना जा रहा है कि इस वार्ता में टिकटॉक की डेडलाइन आगे बढ़ जाएगी। आपको बात दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ने चीन पर लगाए गए 55 प्रतिशत टैरिफ को 10 नवंबर तक बढ़ाने का निर्णय लिया था। टैरिफ के कारण ही दोनों देशों के बीच व्यापार जंग की स्थिति बनी हुई है।
PC:jagran
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
PM Modi का स्टाइलिश लुक: कौन है वो दर्जी, जिसके कपड़े पहनकर मोदी जी छा जाते हैं?
बोलेरो की टक्कर से नहर में गिरे बाइक सवार, तीन की मौत
'ये नया भारत है, घर में घुसकर मारता है', मध्य प्रदेश के धार में पीएम मोदी का पाकिस्तान पर कड़ा संदेश
चाइना ओपन से हटीं आर्यना सबालेंका, जानिए क्या है वजह?
एनएचएआई को वित्त वर्ष 26 में सड़क परिसंपत्तियों के मुद्रीकरण से 35,000-40,000 करोड़ रुपए मिलने का अनुमान