इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मौसम आज फिर से बदलेगा, राजधानी जयपुर में सुबह से हल्के बादलों का डेरा दिखाई दे रहा हैं। इसके साथ ही लोगों को आज तेज गर्मी से राहत मिल सकती है। प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव हो रहा हैं और इसके कारण पिछले कुछ दिनों से तापमान में मामूली राहत थी, लेकिन अब पिछले दो दिनों से पारा फिर आसमान छूने लगा है, प्रदेश में अधिकतम तापमान का स्तर सामान्य से 4.5 डिग्री तक बढ़ गया है।
गर्मी से बेहाल लोग
वहीं बढ़ती गर्मी के कारण राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 4.5 डिग्री अधिक है, जबकि सबसे कम तापमान अंता बारा में 18.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को अजमेर में 39.9 डिग्री, अलवर में 41.5 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 41.2 डिग्री, सीकर में 39.5 डिग्री, कोटा में 43.1 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 42.0 डिग्री तापमान रहा।
14 जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग जयपुर की माने तो नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से शनिवार 26 अप्रैल को 14 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। दोपहर बाद जयपुर, अजमेर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन और हल्की बारिश की संभावना है, इस दौरान 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। वहीं सीमावर्ती जिलों जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं में फिलहाल गर्मी से राहत नहीं मिलेगी।
pc- hindustan
You may also like
आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आग लगने से अफरा तफरी
किसी भी देश का झंडा जलाना उचित नहीं
दिलीप घोष ने जताई दीघा जगन्नाथ मंदिर दर्शन की इच्छा, बोले- ''सुविधा मिली तो जरूर जाऊंगा''
माधुरी दीक्षित का विवादास्पद फिल्म सीन: डायरेक्टर की मांग ने किया चौंका
Pahalgam Attack: फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान, प्रधानमंत्री से पूछिए, पाकिस्तान को क्या जवाब दिया जाए?