इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच गुरुवार को टेलीफोन पर बातचीत हुई। मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि उन्होंने ऐतिहासिक गाजा शांति योजना की सफलता पर ट्रंप को बधाई दी। दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने भारत और अमेरिका के बीच चल रही व्यापार वार्ता में हुई प्रगति की भी समीक्षा की।

सोशल मीडिया पर दी जानकारी
खबरों की माने तो प्रधानमंत्री मोदी का सोशल मीडिया पोस्ट ट्रंप द्वारा इजरायल और हमास के बीच 20 सूत्री गाजा शांति योजना के पहले चरण पर सहमति बनने की घोषणा का स्वागत करने के कुछ घंटों बाद आया, ट्रंप ने गाजा प्लान के पहले चरण पर हमास के साथ बनी सहमति को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के मजबूत नेतृत्व का प्रतिबिंब बताया।

नेतन्याहू से भी की बात
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ट्रंप के बाद पीएम मोदी ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को भी फोन करके गाजा शांति समझौते के लिए बधाई दी, उन्होंने एक्स पर लिखा, राष्ट्रपति ट्रंप की गाजा शांति योजना के तहत हुई प्रगति पर बधाई देने के लिए अपने मित्र, प्रधानमंत्री नेतन्याहू को फोन किया, हम बंधकों की रिहाई और गाजा के लोगों को मानवीय सहायता बढ़ाने पर हुए समझौते का स्वागत करते हैं।
pc- pti,history.com,
You may also like
सुनील शेट्टी ने हाईकोर्ट में तस्वीरों के दुरुपयोग के खिलाफ याचिका दायर की
यूं ही नहीं होते नाखूनों पर पड़ने वाले` धब्बे ये होते हैं शुभ-अशुभ के संकेत
ब्रेस्ट साइज़ चुटकियों में बड़ा देगी प्याज की` ये अनोखी ड्रिंक जाने इसे बनाने का तरीका
जब चलती ट्रेन के दौरान ड्राइवर को Toilet` लगती है तो क्या रोक दी जाती है ट्रेन? जानिए इस मुश्किल हालात से रेलवे कैसे निपटता है
क्यों लगाती हो सिंदूर? राष्ट्रपति के पूछने पर` भरी महफिल में रेखा ने खोल दिया वो राज जिसके जवाब का था पूरे देश को इंतजार