इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के जैसलमेर बस में आग लगने से लगभग 25 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे को अभी 10 दिन ही हुए होंगे की एक और ऐसा ही भयानक हादसा आंध्र प्रदेश के कुरनूल में हो गया। यहा भी एक बस आग गोला बन गई। बस में 41 लोग सवार थे और उनमें से 20 लोगों की जलकर मौत हो गई। खबरों की माने तो यह हादसा हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर शुक्रवार तड़के हुआ।
क्या हुआ था
मीडिया रिपोटर्स की माने तो यह हादसा रात के वक्त हुआ, इस हादसे से चीख-पुकार मच गई, हैदराबाद जा रही कावेरी ट्रैवल्स की इस बस में 41 पैसेंजर्स सवार थे, प्रारंभिक सूचना के अनुसार, हैदराबाद जा रही बस में हादसे के दौरान करीब 41 लोग सवार थे, बताया जा रहा हैं कि दस दौरान बाइक बस से टकरा गई। कहा जा रहा हैं कि टक्कर के बाद मोटरसाइकिल बस के नीचे आ गयी और इसके ईंधन टैंक का ढक्कन खुल गया जिससे आग लग गई, पुलिस ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण बस का दरवाजा जाम हो गया और कुछ ही मिनटों में बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई।.
कुरनूल बस हादसा
दरअसल, कुरनूल बस हादसे की असली वजह एक बाइकर निकला, जी हां, बाइकर भी बस के रास्ते ही जा रहा था, उस समय तेज बारिश हो रही थी, सड़क पर टायर फिसलने की स्थिति बन गई थी, बावजूद इसके कुरनूल का बाइकर शिवशंकर अपनी बाइक तेज चला रहा था, वह बाइक पर नियंत्रण नहीं रख पाया आखिरकार बाइक फिसल गई और बस के आगे के पहियों के नीचे आ गई और डीजल टैंकर से टकरा गई, इस कारण ही बस में भयंकर आग लग गई। बाइकर बस के नीचे ही मर गया, मगर आग की लपटों ने बस को अपनी चपेट में ले लिया।
pc- thefederal.com
You may also like

कोरबा में विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में गूंजा स्वदेशी संकल्प का संदेश, आत्मनिर्भर भारत की दिशा में उठे सशक्त कदम

सतनाः उप मुख्यमंत्री ने आचार्य आश्रम नयागांव में किया छात्रावास भवन का शिलान्यास

सतनाः उप मुख्यमंत्री ने किया मझगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण

श्रीराम के आदर्श और चरित्र को जन-जन तक पहुंचायेंगी राम यात्राः उप मुख्यमंत्री शुक्ल

पुलिस ने बम्ह्नी गांव में 100 किलो अवैध जावा महुआ किया नष्ट




