इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में बारिश का दौर लगातार जारी है। कई जिलों में हुई भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं, मंगलवार को जालोर, सिरोही, दौसा, जोधपुर, सवाई माधोपुर, प्रतापगढ़ सहित कई जिलों में बरसात हुई। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में लो-प्रेशर सिस्टम बनने से राजस्थान में अगले चार दिन तक बारिश का दौर जारी रहेगा।
कई रास्ते हुए बंद
वहीं बारिश के कारण जयपुर जिले के चाकसू और कोटखावदा तहसील के कई गांव भी पानी की चपेट में है। ढूंढ़ नदी पर कई जगह से पुलिया टूटने से चाकसू से गरूड़वासी लालसोट मार्ग बंद हो चुका है। वहीं मौसम विभाग ने 3 सितंबर को 3 जिलों झालावाड़, प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा में भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, साथ ही बूंदी, कोटा, बारां, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, दौसा और अलवर में येलो अलर्ट रहेगा।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर की माने तो मानसून ट्रफ वर्तमान में बीकानेर, जयपुर, दतिया, सीधी, पुरी होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है, एक अन्य ट्रफ पंजाब, हरियाणा, नॉर्थ-ईस्ट राजस्थान होते हुए गुजर रही है, जिसके कारण राजस्थान में 7 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।
pc- patrika news
You may also like
झील` किनारे बॉयफ्रेंड के साथ बर्थडे मना रही थी बेटी, पीछे से आया पिता… फिर आगे जो हुआ
तेज प्रताप ने तो तेजस्वी यादव को नचनिया कह दिया, लालू के दोनों लालों के बीच ही सियासी संग्राम?
Bihar Assembly Election 2025 Dates: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कब?, 2015 और 2020 में पार्टियों को मिली सीटों का आंकड़ा देखिए
नहीं थम रहा है Indian क्रिकेटरों के संन्यास का सिलसिला, अब इस दिग्गज ने कहा अलविदा
कविता, शर्मिला, प्रियंका, मीसा भारती... राजनीति में उत्तराधिकारी क्यों नहीं बनी बेटियां, जानिए कौन-कौन सगे भाइयों से पिछड़ गईं