इंटरनेट डेस्क। आज देशभर में धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है। इसके बाद यानी कल चतुर्दशी तिथि को नरक चतुर्दशी का त्योहार मनाया जाता है। नरक चतुर्दशी को छोटी दिवाली, रूप चौदस या छोटी दीपावली के नाम से जाना जाता है। यह त्योहार दीवाली से ठीक एक दिन पहले आता है। इस बार छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी 19 अक्टूबर 2025, रविवार को है।
क्या होता है इस दिन
इस दिन गणेश-लक्ष्मी की पूजा करने के साथ कुछ जगहों पर सूर्यास्त के बाद यम के नाम का दीपक जलाने की परंपरा है। जबकि कुछ लोग धनतेरस के दिन यम दीपक जलाते हैं। छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी के दिन यम दीपक के साथ कुल 14 दीये जलाना शुभ माना गया है। इन दीयों को पूजा घर, किचन, तुलसी के पास, मुख्य द्वार, छत, बाथरूम व पानी के स्थान समेत घर के अलग-अलग स्थानों पर रखना चाहिए।
नरक चतुर्दशी दीप दान का शुभ मुहूर्त 2025
नरक चतुर्दशी पर दीप दान के लिए शुभ मुहूर्त शाम 05 बजकर 47 मिनट से शाम 06 बजकर 13 मिनट तक रहेगा। इसके अलावा दीप दान के लिए शुभ मुहूर्त शाम 05.47 से शाम 07.03 बजे तक रहेगा।
pc-dreamstime.com
You may also like
दीपावली पर छुट्टी नहीं चाहिए तो ईद पर भी बोलकर दिखाएं : राहुल सिन्हा
रूस में महिला ने 4 साल तक पति की लाश के साथ बिताए दिन
अब बहू की घर में नहीं चलेगी मनमर्जी हाईकोर्ट ने` सास-ससुर को दिया ये बड़ा अधिकार
विश्व जूनियर चैंपियनशिप के फाइनल में टूटा तन्वी शर्मा का दिल, थाईलैंड की लड़की ने जीता खिताब, भारतीय खिलाड़ी को मिला सिल्वर
कर्नाटक: किरण मजूमदार शॉ ने 10 साल से लंबित सड़क परियोजना पर सरकार के फैसले को सराहा