इंटरनेट डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम को नया स्पॉन्सर मिल गया है। अब भारत की जर्सी पर अपोलो टायर्स का लोगो दिखेगा। आधिकारिक तौर पर अपोलो टीम इंडिया का नया जर्सी स्पॉन्सर बन गया है। कुछ दिन पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ड्रिम11 के साथ डील रद्द कर दी थी।
वैसे अब ये जानना ज्यादा दिलचस्प है कि आखिर एक मैच के लिए अपोलो टायर्स बीसीसीआई को कितनी रकम देगा और ये पिछली डील से कितनी ज्यादा है। रिपोर्ट के अनुसार, ड्रिम 11 का तीन साल का करार लगभग 358 करोड़ रुपये का था, लेकिन नए कानून के बाद यह असंभव हो गया। इसके बाद बीसीसीआई ने तुरंत नया टेंडर जारी किया और 16 सितंबर को हुई बोली प्रक्रिया में अपोलो टायर्स ने बाजी मार ली।
अपोलो टायर्स अब हर मैच के लिए बीसीसीआई को 4.5 करोड़ रुपये देगा। यह रकम ड्रिम 11 के पिछले 4 करोड़ रुपये प्रति मैच से ज्यादा है। बीसीसीआई और अपोलो टायर्स के बीच यह नया करार 2027 तक चलेगा और इस दौरान टीम इंडिया करीब 130 मैच खेलेगी।
pc- espncricinfo.com
You may also like
रूस की सेना वाक़ई काग़ज़ी शेर है, यूक्रेन युद्ध के बीच ट्रंप ने ऐसा क्यों कहा?
लद्दाख में हिंसा: केंद्र ने सोनम वांगचुक को ज़िम्मेदार ठहराया, कहा- जेन ज़ी का ज़िक्र कर भड़काया
फ्रेशर्स के लिए आवश्यक नौकरी कौशल: सफलता की कुंजी
गजब! नीलगाय के 2 नहीं 3 सींग, महाराष्ट्र के जंगल में हुआ चमत्कार..दुनिया में पहली बार दिखा अदभुत नजारा
हिमाचल प्रदेश में सरकारी स्कूलों में सीबीएसई पाठ्यक्रम लागू करने का निर्णय