इंटरनेट डेस्क। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवारक को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की। इसमें आतंकियों के 9 ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया इस कार्रवाई में लगभग 100 लोगों की मौत हुई है। इधर बुधवार को कांग्रेस ने कार्यसमिति की आपात बैठक कर अपना पूर्ण समर्थन दिया। की आपात बैठक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हुई।
क्या हुआ बैठक में
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बैठक में लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रियंका गांधी, जयराम रमेश समेत कांग्रेस कार्यसमिति के अनेक वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे। बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने संयुक्त रूप से एक पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सीमा पार आतंकवाद के विरुद्ध भारतीय सेना की ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत की गई निर्णायक व साहसिक कार्रवाई को पार्टी का पूर्ण समर्थन व्यक्त किया।
क्या कहा कांग्रेस ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “कांग्रेस को भारतीय सशस्त्र बलों पर गर्व है, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के आतंकी ठिकानों पर साहसिक व निर्णायक कार्रवाई करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया है। हम अपने जांबाज सैनिकों के साहस, दृढ़ संकल्प और राष्ट्रभक्ति को सलाम करते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने इस दौरान कहा, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दिन से ही कांग्रेस ने साफतौर पर सशस्त्र बलों और सरकार के साथ एकजुटता से खड़े होकर सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ हर निर्णायक कार्रवाई का समर्थन किया है।
pc- mid-day.com
You may also like
अदाणी के अमेठी मॉडल सोलर विलेज निर्माण से बदलेगा भारत, भविष्य होगा उज्जवल
सीएम योगी से मुलाकात कर वर्ल्ड बैंक के प्रेसिडेंट अजय बंगा गदगद, कई महत्वपूर्ण योजनाओं की तारीफ की
भारत-पाक तनाव के बीच लाल निशान में बंद शेयर बाजार, बैंकिंग शेयरों में बिकवाली
प्रसारणकर्ता ने कहा कि उचित समय पर आईपीएल आयोजन को वापस लाने के लिए बीसीसीआई के साथ मिलकर काम करेंगे
भारत-पाकिस्तान तनाव: इंडिगो ने कई शहरों के लिए रद्द की उड़ानें, कौन-कौन से शहर शामिल