इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मानसून के बाद पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हुई बारिश भी खूब बरस रही है। हालांकि आज से बारिश के रूकने के संकेत हैं और मौसम आगे शुष्क बना रहेगा, मौसम विभाग यह कह रहा है। वैसे बारिश के रूकने के साथ सर्दी ने भी दस्तक दे दी है। उत्तर-पश्चिमी हवाएं सक्रिय हो गई हैं, जिससे राजस्थान में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और वहां से आने वाली ठंडी हवाओं ने राज्य में सर्दी का असर बढ़ा दिया है।
तापमान में आई गिरावट
बारिश रूकने बाद तापमान में गिरावट देखने को मिली हैं और उसके साथ ही सर्दी का दौर भी शुरू हो गया है। सिरोही में रात का तापमान गिरकर 15.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो इस सीजन की सबसे ठंडी रात रही। वहीं शेखावाटी, हनुमानगढ़, बीकानेर और गंगानगर क्षेत्रों में भी न्यूनतम तापमान लगातार 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल राज्य में अगले कुछ दिन मौसम शुष्क रहेगा। दिन में धूप खिलने से अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी, लेकिन सुबह-शाम उत्तरी हवाओं के चलते ठंडक बनी रहेगी।
क्या कह रहा मौसम विभाग
मौसम विभाग जयपुर की माने तो उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण हो रही बर्फबारी का असर मैदानी राज्यों तक पहुंच रहा है। हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के कई इलाकों में सुबह हल्का कोहरा और ठंडी हवाएं महसूस की जा रही हैं। ग्रामीण इलाकों में अब रात के समय पंखे और कूलर बंद हो चुके हैं, वहीं लोग हल्के गर्म कपड़े पहनने लगे हैं। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के प्रमुख जिलों का न्यूनतम तापमान अजमेर 18.6, जयपुर 20.8, सीकर 17.5, कोटा 21.7, चित्तौड़गढ़ में 21.2, बाड़मेर में 22.6, जैसलमेर 25.0, जोधपुर 21.5, बीकानेर में 20.4 डिग्री रहा।
pc- Dbhaskar
You may also like
किडनी की पथरी हो या फिर किडनी को` नया जीवन देना हो, सबसे आसान और कारगर घरेलु उपाय
Sihora Industries Ltd IPO: 66 रुपये प्रति शेयर की प्राइस, 10 अक्टूबर से सब्सक्रिप्शन विंडो ओपन, चेक करें GMP सहित अन्य डिटेल्स
छात्रा की मजेदार उत्तर पुस्तिका ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम
सिगरेट या गुटका छुड़वा देगा रसोई का यह` एक मसाला, एक्सपर्ट ने कहा तंबाकू लेने की इच्छा ही नहीं होगी
बीजेपी के शासन में दलितों के खिलाफ अन्याय: केसी वेणुगोपाल का आरोप