इंटरनेट डेस्क। दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के बारे में किसी को कुछ ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है। उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने भाई की मौत से जुड़े कुछ नए और हैरान करने वाले खुलासे किए हैं, जिसके चलते वह चर्चा में बनी हुई हैं। मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने दावा किया कि सुशांत की हत्या दो लोगों ने की है और उन्होंने आत्महत्या नहीं की थी।
सुशांत सिंह की मौत जून 2020 में हो गई थी, खबरों की माने तो श्वेता सिंह कीर्ति ने बताया कि सुशांत के सुसाइड मामले पर उन्होंने सवाल उठाए, लेकिन लोगों ने उन्हें बुरा बना दिया। शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में उन्होंने कहा, आत्महत्या कैसे हो सकती है? जो फैन था और जो बैड था उसमें फासला ही इतना नहीं था कि कोई इंसान अपना पैर लटका सके... अगर आपको सुसाइड करना है तो आप स्टूल का इस्तेमाल करोगे? लेकिन स्टूल जैसा कुछ नहीं था वहां पे।
आगे उन्होंने यह भी बताया कि एक्टर के गले में जो निशान थे वह कपड़े से लगने वाले नहीं थे। उन्होंने अपने भाई सुशांत सिंह के बारे में बात करते हुए आगे कहा, अगर आप उनका निशान भी देखोगे न वो दुपट्टे का निशान ही नहीं है। पतला सा एक चेन का निशान है। इस बात चीत के बीच वह भावुक हो गई और नम आंखों से आगे उन्होंने बताया कि एक्टर के निधन के कुछ समय बाद दो मनोवैज्ञानिक ने उनसे बात की, जिनमें से एक मुंबई और दूसरा यूएस का था और वे दोनों एक-दूसरे को को नहीं जानते थे, लेकिन उन्होंने एक ही बात बताई, जो सच है। उन्होंने दावा किया और कहा, श्मेरे भाई सुशांत सिंह राजपूत को 2 लोगों ने मारा था।
pc- abp news
You may also like

SSMB29: महेश बाबू ने प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज की कास्टिंग पर लगाई मुहर, एसएस राजामौली ने बड़े ऐलान किया वादा

तेजस्वी ने क्राइम पर एनडीए को घेरा, बोले-सरकार बनते ही दो महीने में सभी अपराधी जाएंगे जेल

शिमला : नेपाल जा रहा ट्रैवलर पलटा, 29 घायल, 16 आईजीएमसी रेफर

नेपालः भारी बर्फबारी और भूस्खलन में ऊपरी मुस्तांग का संपर्क कटा, भारत सहित दूसरे देशों के 550 से अधिक पर्यटक फंसे

बिहार चुनाव के दूसरे चरण के लिए कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची





