Joke 1:
एक बार शराबी रात में शराब पी कर
घर आया आर सोते सोते भगवान को
प्यारा हो गया।
ऊपर जाके उसने दुबारा जिंदगी मांगी तो
मुर्गी के रूप में
भगवान राजी हुए और उसे
वापस भेजा.. जैसे ही वो मुर्गी बन के वापस आया
शराबी ने एक अंडा दिया, और अंडे को देखते ही
उसके होश उड़ गये…
क्योंकि उसका अंडा सोने का था।
खुशी मे उसने जोर लगा के एक और अंडा दीया,
देखा तो वो भी सोने का था
अब तो खुशी से शराबी ने जैसे ही तीसरे अंडा देने के
लिए जोर लगाया…
वैसे ही उसके सर पे किसी ने
झाडू मारी.. अब पप्पू ने आंखे खोली तो देखा
की उसकी पत्नी उसे झाडू से मारते हुए
चिल्ला रही थी – “उठ जा बेवडे
बिस्तर पर टट्टी पे टट्टी किये जा रहा है
Joke 2:
पप्पू जंगल में जा रहा था तभी एक सांप ने पैर पर काट लिया।
पप्पू को गुस्सा आया और टांग आगे करके बॉला .-
ले काट ले जितना काटना है काट ले।
सांप ने फिर तीन-चार बार काटा और
थक कर बोला .- अबे तू इंसान है या
भूत?
पप्पू .- मैं तो इंसान ही हूं लेकिन साले
मेरा यहां पैर नकली है।
Joke 3:
पत्नी ने मायके से पति को फोन किया – “कैसे हो ?”
पति – “ठीक हूँ…”
.
पत्नी – “मेरी याद आती है तब क्या करते हो ?”
पति – “तुम्हारी पसंदीदा आइसक्रीम ‘केसर पिस्ता’ खा
लेता हू या ‘अमूल नट्स’ खा लेता हूँ.. और मेरी याद आने
पर तुम क्या करती हो ?”
.
पत्नी – “मै भी ‘रॉयल स्टैग ‘ का
क्वाटर और तीन सिगरेट
पीकर एक रजनीगंधा खा लेती हूँ।
पति बेहोश ।
Joke 4:
मैं: हैलो, पिज़्ज़ा हट?
वह: Yes sir, how can I help you?
मैं: 3 बड़े और 1 छोटा पिज्ज़ा भेज दो।
वहः किसके नाम पर?
मैं: भगवान के नाम पर
Joke 5:
टीचर: तुमने कभी कोई
नेक काम किया है?
.
Pappu-हाँ सर..
एक बुजुर्ग धीरे धीरे
अपने घर जा रहे थे..
मैंने कुत्ता पीछे लगा दिया
जल्दी पहुँच गया
You may also like

पेट दर्द की समस्या से हैं परेशान, इन आयुर्वेदिक उपायों से मिलेगा आराम

भीषण चक्रवाती तूफ़ान में बदल सकता है 'मोंथा', ओडिशा में कैसी है तैयारी

अनुपम खेर की स्विट्जरलैंड यात्रा: बर्फीले पहाड़ों में अभिनेत्रियों को किया सलाम!

300 इंच की बड़ी स्क्रीन पर घर में देखें मूवी, ये तीन नए प्रोजेक्टर बिना फोन-लैपटॉप के भी करेंगे काम

सिद्धार्थ से फ्लर्ट करने पर कियारा से माफी मांगने वाली मॉडल ने हद कर दी, कोट के साथ पहना बस हार, पीछे से भी कटा




