अगली ख़बर
Newszop

Jokes: पति-पत्नी की लड़ाई हो गई आधा दिन चुपचाप गुजारने के बाद पत्नी पति के पास आई और बोली... पढ़ें आगे

Send Push

Joke 1:

अगर आपको दुनिया का सबसे बड़ा युद्ध देखना है तो..

अपनी बीवी को लम्बी छुट्टी पर ले चलने को बोलिये,

और

जब वो सारी पैकिंग-वैंकिंग कर के रेड़ी हो जाये तो बस इतना बोल दीजिये-

"छोडो यार, Next Month चलते हैं..!"

वैधानिक चेतावनी-

यह स्टंट खूब सोच-समझ कर अपने रिस्क पर करें, किसी प्रकार की क्षति के लिये सलाहकर्ता जिम्मेदार नहीं है.

Joke 2:

पति-पत्नी की लड़ाई हो गई…..

आधा दिन चुपचाप गुजारने के बाद…..

पत्नी पति के पास आई और बोली-

इस तरह झगड़ते अच्छे नहीं लगते….

एक काम करते हैं….? थोड़ा आप समझौता करो… थोड़ा मैं करती हूं….

पति बोला- ठीक है…. क्या करना है….? बोलो….

पत्नी- आप मुझसे माफी मांग लो और….

मैं आपको माफ कर देती हूं…..!

image

Joke 3:

पति-पत्नी की लड़ाई हो गई…..

आधा दिन चुपचाप गुजारने के बाद…..

पत्नी पति के पास आई और बोली-

इस तरह झगड़ते अच्छे नहीं लगते….

एक काम करते हैं….? थोड़ा आप समझौता करो… थोड़ा मैं करती हूं….

पति बोला- ठीक है…. क्या करना है….? बोलो….

पत्नी- आप मुझसे माफी मांग लो और….

मैं आपको माफ कर देती हूं…..!

Joke 4:

एक पत्नी रोज ऑफिस जाते समय अपनी पति से पूछती —

मोटी रूपा साथ में है ...ले लिए हैं कि नहीं...?


और पति हँसते हुवे उत्तर देता— हाँ बाबा ले लिया है... ।


एक पड़ोसन रोज सुनती थी पर बीच में दीवार होने की वजह से देख नही पाती थी, आखिर एक दिन उसने जाकर पड़ोसन से पूछ ही लिया कि ये मोटी रूपा कौन है। जिसके बारे में तू रोज अपने पति ...से ऑफिस जाते समय रोज-रोज पूछती है ? हमने तो आज तक नहीं देखा। किसी मोटी रूपा को भाई साहब के साथ......!!!

उत्तर मिला :*

मो _ मोबाइल

टी _ टिफिन

रु _ रूमाल

पा _ पर्स (बटुआ)

वो ये चीजें भूलें नहीं इसीलिए एक तकिया-कलाम बनाया है, वे भी पलटकर हँसकर जवाब देते हैं। तो अच्छा लगता है।

image

Joke 5:

अ।दमी अपनी बेगम की कब्र पर हाथो से पंखा
चला के रो रहा था..

किसी ने कहा : इतनी मोहब्बत,
या अल्लाह...
अ।दमी बोला : बेगम कह गई थीं,

मेरी कब्र की मिट्टी सूखने के बाद ही दूसरा निक़ाह करना...
पता नहीं कौन साला रोज
2 बाल्टी पानी डाल जाता है..?

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें