इंटरनेट डेस्क। आरएसएस के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत के बयान ने नई बहस छेड़ दी है। भागवत ने रिटायरमेंट की उम्र को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि यह मैंने कभी नहीं कहा कि 75 की उम्र में रिटायर हो जाना चाहिए। इस बयान पर समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिना किसी का नाम लिए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि न रिटायर होऊंगा, ना होने दूंगा। जब अपनी बारी आई तो नियम बदल दिए। यह दोहरापन अच्छा नहीं है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो संघ शताब्दी वर्ष के मौके पर विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार को कहा कि 75 की उम्र में न तो वे खुद सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं और न किसी को रिटायर होने के लिए कह रहे हैं। उन्होंने कहा, मैंने कभी नहीं कहा कि मैं पद छोड़ दूंगा या किसी और को संन्यास ले लेना चाहिए।
राजनेताओं के 75 वर्ष में सेवानिवृत्त होने के बयान पर उन्होंने कहा कि संगठन में स्वयंसेवक को कार्य सौंपा जाता है, भले ही वे चाहें या ना चाहें। संघ हमें जो कहता है, हम करते हैं। भागवत ने कहा, संघ काशी और मथुरा के आंदोलनों को समर्थन नहीं करता। स्वयंसेवक इसमें हिस्सा ले सकते हैं।
pc- thefederal.com
You may also like
उपराष्ट्रपति चुनाव पर शरद पवार का बड़ा बयान, बोले- रेड्डी का एकमत से समर्थन करेगा विपक्ष
क्या आप जानते हैं कि आपके टूथपेस्ट में 'फ्लोराइड' नाम का जो केमिकल है, वह चूहे मारने की दवा में भी इस्तेमाल होता है`
कितने भी जहरीले सांप ने काटा हो सिर्फ 10 मिनट में विष को खत्म कर देता है ये पौधा
होलिका मंदिर के पास तारबंदी तोड़े जाने पर भड़का गुस्सा, SDM प्रीति सिंह ने दी सख्त चेतावनी!
झारखंड : राज्यपाल से मिला भाजपा का शिष्टमंडल, सूर्या हांसदा मुठभेड़ की सीबीआई जांच की मांग की