इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीकी मां को बिहार में राष्ट्रीय जनता दल और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मंच से गाली देने के मामले में प्रतिक्रिया दी है। खबरों की माने तो उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा मां पूजनीय और वरेण्य हैं, संस्कृति की पालक और संस्कारों की संवाहक हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनकी पूज्य माता जी के संस्कारों और संघर्षों का ही प्रभाव है कि वे देश की माताओं-बहनों की पीड़ा के स्थाई निदान के लिए अविराम कार्य कर रहे हैं।

आगे क्या लिखा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने लिखा कि उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, स्वच्छ भारत अभियान, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, पीएम श्री स्कूल और पीएम आवास जैसी युगांतरकारी योजनाएं इसी कल्याणकारी संकल्प का परिणाम हैं। सीएम ने लिखा कि प्रधानमंत्री के यशस्वी नेतृत्व में मां भारती की बेटियों का जीवन आसान तथा सम्मान और सुविधा से अभिसिंचित हुआ है।

बीजेपी ने क्या लिखा था?
सीएम ने यह पोस्ट भारतीय जनता पार्टी के आधिकारिक एक्स अकाउंट के एक वीडियो पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखी, बीजेपी ने लिखा था- हो सके किसी के वास्ते, चलो जीते हैं! अपने बचपन और अपनी मां के संघर्ष से प्रेरणा लेकर पीएम मोदी ने देश की माताओं-बहनों की पीड़ा को समझा और उन्हें दूर करने के लिए दूरदर्शी कदम उठाए, उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत, स्वच्छ भारत अभियान, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, पीएम श्री स्कूल और पीएम आवास जैसी योजनाएं इसी महत्वाकांक्षी सोच का परिणाम है।
pc- newindianexpress, ndtv,aaj tak
You may also like
`प्रेमिका` संग रात` का शो देखने गया थिएटर, लड़की ने की ऐसी हरकत, फिल्म खत्म होते ही कर लिया ब्रेकअप`
जीजा-साली के रिश्ते ने खड़ा किया विवाद, गर्भपात के बाद हुआ खुलासा
`पत्नी` के कहने` पर पति अपने बुजुर्ग पिता को वृद्धाश्रम छोड़कर आ गया जब वह वापस घर आ रहा था तो कुछ देर बाद…`
बॉलीवुड` का सबसे` बड़ा शिवभक्त! इस सुपरस्टार ने सीने पर बनवाया महादेव का टैटू, फिल्मों में भी झलकती है आस्था
ट्रांसजेंडर कैदियों ने तिहाड़ में किया सांसद इंजीनियर राशिद पर जानलेवा हमला... अवामी इत्तेहाद पार्टी का आरोप