नई दिल्ली। बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल के 21 उम्मीदवारों की पहली सूची आज जारी कर दी है। लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर तेज प्रताप यादव का नाम है जिनको महुआ विधानसभा से उम्मीदवार घोषित किया गया है। हालांकि तेज प्रताप पहले ही ऐलान कर चुके थे कि वो महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। इस लिस्ट के जरिए तेज प्रताप ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव और अपने पिता लालू यादव की पार्टी आरजेडी को भी संदेश दिया है। दरअसल तेज प्रताप ने बख्तियार, शाहपुर समेत कुछ ऐसी सीटों पर भी उम्मीदवार घोषित किए हैं जिन पर अभी आरजेडी के विधायक हैं।
बेलसन सीट से विकास कुमार कवि, शाहपुर से मदन यादव, बख्तियारपुर से डॉ गुलशन यादव, बिक्रमगंज से अजीत कुशवाहा, जगदीशपुर से नीरज राय, अत्री से अविनाश, वजीरगंज से प्रेम कुमार, बेनीपुर से अवध किशोर झा, मनेर से शंकर यादव, दुमाओ से दिनेश कुमार सूर्या, गोबिंदगंज से अशुतोष, पटना साहिब से मीनू कुमारी, माधेपुरा से संजय यादव, नरकटियांगज से तौरीफ रहमान, बरौली से धर्मेंद्र क्रांतिकारी, कुचायकोट से ब्रज बिहार भट्ट, हिसुआ से रवि राज कुमार, महनार से जय सिंह राठी, बनियापुर से पुष्पा कुमारी, मोहिउद्दीन नगर से सुरभि यादव को उम्मीदवार घोषित करते हुए चुनाव मैदान में उतारा है।
आपको बता दें कि लालू यादव ने बीते दिनों तेज प्रताप यादव को परिवार और पार्टी दोनों से बेदखल कर दिया था। इसके बाद तेज प्रताप यादव ने अपनी अलग पार्टी बना ली। तेज प्रताप के तेवरों का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि वो समय समय पर तेजस्वी यादव को भी निशाने पर लेते रहते हैं। अभी दो दिन पहले ही तेज प्रताप ने तेजस्वी यादव के हर घर में एक सरकारी नौकरी देने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि पहले सरकार तो बने।
The post Janshakti Janata Dal Released List Of 21 Candidates : जनशक्ति जनता दल के 21 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी, तेज प्रताप यादव महुआ से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव appeared first on News Room Post.
You may also like
जोड़ों के दर्द से राहत दिलाएंगे ये 5 योगासन, अर्थराइटिस के मरीजों के लिए वरदान
पश्चिम बंगाल : नदिया के ग्रामीणों को मिला प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का लाभ, साझा किए अनुभव
Sara Tendulkar Birthday: सारा तेंदुलकर के बर्थडे पर सानिया चंदोक ने दी स्पेशल बधाई, भाई और पिता ने भी डाला पोस्ट
सेहत के लिए अहम है अखरोट खाने का वक्त, जानिए कब लें ये सुपरफूड
दिवाली की सफाई: घर चमका लिया, पर सीढ़ियों को तो नहीं भूल गए? जानिए इन्हें 'नए जैसा' बनाने का सबसे आसान तरीका