नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी इन दिनों अपने गाने को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हैं, उन्होंने बिना किसी का नाम लिए गाना रिलीज किया है,जिसका नाम है- लईका ना चाही Defender वाला। ये गाना इसलिए विवादित है क्योंकि इस बात को लेकर खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के बीच विवाद हुआ था। खेसारी ने काजल पर तंज कसते हुए कहा था कि सीधा डिफेंडर से ऑटो में चली गई। अब इसी चीज को लेकर काजल ने हाल ही गाना रिलीज किया है लेकिन उन्होंने खेसारी के फैंस ट्रोल कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि कुछ ट्रोलर्स को एक्ट्रेस ने क्या जवाब दिया है।
काजल पर बनने वाला है गाना
काजल राघवानी ने गाना रिलीज होने के बाद गाने को लेकर ही फैंस की राय पूछी है। एक यूजर ने कमेंट कर पूछा- अब गाना तुम पर भी आने वाला है। एक्ट्रेस ने इस बात का जवाब देते हुए कहा- मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है..क्योंकि सबको पता है ये बात क्योंकि उनको आदत है दूसरों पर गाना बनाने की, नाम लेकर गाना बनाने की..तो ये कोई नहीं बात नहीं है..। उनको आदत है लड़कियों पर गाना बनाने की, उन पर अश्लील इल्जाम लगाने की, जो भी बनाएंगे अभद्र गाना ही बनाएंगे। अच्छा तो वो कुछ बनाते नहीं है। वो पहले से भी स्टेज पर नाम लेकर विवाद करने की कोशिश करते हैं।
&nb
View this post on Instagram
फैंस ने किया काजल का सपोर्ट
इसके अलावा भी एक्ट्रेस के काफी ट्रोलर्स का जवाब दिया है,जबकि कुछ खुलेआम काजल का सपोर्ट कर रहे हैं। फैंस का कहना है कि गाना बहुत मजेदार हैं। हालांकि किसी भी वीडियो में काजल ने खेसारी का नाम नहीं लिया है। उन्होंने सिर्फ एक्टर और सिंगर कहा है लेकिन सभी को पता है कि डिफेंडर को लेकर काजल और खेसारी के बीच ही विवाद हुआ था। काम की बात करें तो काजल बड़की दीदी-2 की शूटिंग कर रही हैं।
The post appeared first on .
You may also like
भारत पाकिस्तान संघर्ष: 'आप ट्रंप को जगह देंगे तो वो फैलेंगे'
CBSE 12वीं Result 2025: राजस्थान की बेटी ने 499 अंक के साथ देशभर में किया नाम रोशन, बताया भविष्य का सपना
Ekdanta Sankashti Chaturthi 2025: जानिए क्यों मनाई जाती है एकदंता संकष्टी चतुर्थी, क्या है इस परंपरा का महत्व?
साल ख़त्म होने से पहले इन 4 राशि के लोगो की लग जाएगी लॉटरी
Health Tips: सेहत के लिए कई प्रकार से लाभकारी होता है ज्वार, सेवन करने से मिलते हैं ये फायदे