अगली ख़बर
Newszop

Diwali Wish By Pramukh Swami Maharaj: दिवाली पर बीएपीएस स्वामीनारायण संप्रदाय के प्रमुख स्वामी महाराज ने सभी वाचकों को दिया आशीर्वाद, निष्ठा और नियम दृढ़ करने के लिए सत्संग करते रहने को कहा

Send Push

नई दिल्ली। भारत और दुनियाभर के तमाम देशों में सनातन का प्रसार करने वाले बीएपीएस स्वामीनारायण संप्रदाय के प्रमुख स्वामी महाराज केशवानंद दासजी ने दिवाली के पावन अवसर पर स्वामीनारायण प्रकाश के सभी वाचकों को नए वर्ष का अभिनंदन और स्नेह दिया है। स्वामीनारायण प्रकाश के वाचकों के लिए जारी संदेश में प्रमुख स्वामी महाराज ने लिखा है कि महाराज स्वामी की प्राप्ति से हमें हर दिन दिवाली प्राप्त है। उन्होंने लिखा है कि इसलिए महाराज स्वामी के प्रति निष्ठा को दृढ़ करते रहिए।

भगवान स्वामीनारायण संप्रदाय के प्रमुख स्वामी महाराज ने सभी वाचकों के नाम जारी संदेश में आगे कहा है कि महाराज स्वामी के नियमों का दृढ़ता से पालन करने पर हमारा अक्षरधाम निश्चित है। उन्होंने अपने संदेश में सत्संग की महत्व भी बताया है। प्रमुख स्वामी महाराज ने कहा है कि सत्संग करने से निष्ठा और नियम दृढ़ होते हैं। उन्होंने वाचकों से कहा है कि वे कभी भी सत्संग करना न छोड़ें। प्रमुख स्वामी महाराज ने दिवाली पर अपने संदेश में कहा है कि नए वर्ष में आपके जीवन में शुभ-लाभ की अभिवृद्धि यानी बढ़ोतरी हो। उन्होंने कामना भी की है कि स्वामीनारायण संप्रदाय के सभी वाचकों के परिवार में सुख और शांति बनी रहे। साथ ही उन्होंने आशीर्वाद देते हुए कहा है कि आपके यहां सत्संग में भी वृद्धि हो।

image

भगवान स्वामीनारायण ने 19वीं सदी में संप्रदाय की स्थापना की थी। अमेरिका, अबु धाबी, कनाडा, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया में भी बीएपीएस स्वामीनारायण संप्रदाय के मंदिर हैं। बीएपीएस स्वामीनारायण संप्रदाय के मंदिरों में हर जाति और धर्म के लोगों का स्वागत किया जाता है। प्रमुख स्वामी महाराज केशवानंद दास जी के नेतृत्व में स्वामीनारायण संप्रदाय ने आपदाओं के समय भी आम लोगों की सेवा का अनुपम उदाहरण पेश किया है। इस वजह से भारत के साथ ही विदेश में भी बीएपीएस स्वामीनारायण संप्रदाय की भूरि-भूरि प्रशंसा की जाती है।

The post Diwali Wish By Pramukh Swami Maharaj: दिवाली पर बीएपीएस स्वामीनारायण संप्रदाय के प्रमुख स्वामी महाराज ने सभी वाचकों को दिया आशीर्वाद, निष्ठा और नियम दृढ़ करने के लिए सत्संग करते रहने को कहा appeared first on News Room Post.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें