नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल में ऊटपटांग फैसलों के लिए तमाम लोगों की नाराजगी का शिकार बन रहे हैं। अब अमेरिका की राजनीतिक विज्ञानी कैरोल क्रिस्टीन फेयर ने एक चर्चा के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के लिए अपशब्द कह दिया है। राजनीतिक विज्ञानी कैरोल से पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश पत्रकार मोईद पीरजादा चर्चा कर रहे थे। उसी दौरान अमेरिकी राजनीतिक विज्ञानी ने ट्रंप के लिए अपशब्द कह दिया।
मोईद पीरजादा ने कैरोल क्रिस्टीन फेयर से ये पूछा था कि क्या वो ये समझती हैं कि भारत को चीन के खिलाफ संतुलन समझने के नजरिए से अमेरिका आगे बढ़ गया है? इस सवाल पर कैरोल ने कहा कि उन्हें ऐसा नहीं लगता। राजनीतिक विज्ञानी ने कहा कि ट्रंप के कई अफसर अपनी फील्ड के विशेषज्ञ नहीं हैं। उन्होंने कहा कि याद रखना होगा कि हमारी ब्यूरोक्रेसी कैसी है। इस ब्यूरोक्रेसी ने 25 साल तक देश के लिए काम किया। इसके बाद कैरोल ने कहा कि ये समझ नहीं आता कि हमारी ब्यूरोक्रेसी की विशेषज्ञता कहां खो गई! उन्होंने फिर कहा कि मेरे भीतर का आशावाद भरोसा करना चाहेगा कि ब्यूरोक्रेसी इसे संभाल लेगी, लेकिन निराशावाद ये कहता है कि अभी छह महीने ही हुए हैं और हमें इस ‘चू***या’ के साथ 4 साल पूरे करने हैं।
Christine Fair calls Donald Trump a CHUTIYA in a discussion with British Pakistani Journalist Moeed Pirzada. 😂😂😂 pic.twitter.com/Ay3tq8bh24
— Incognito (@Incognito_qfs) August 25, 2025
कैरोल क्रिस्टीन फेयर ने रैंड कॉरपोरेशन में वरिष्ठ राजनीतिक विज्ञानी के तौर पर काम किया है। इसके अलावा वो अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन में राजनीतिक अफसर भी रही हैं। कैरोल इसके अलावा यूनाइटेड स्टेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ पीस में वरिष्ठ शोध सहयोगी के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वो दक्षिण एशिया की राजनीति और सैन्य मामलों की विशेषज्ञ भी हैं। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर जिस तरह 50 फीसदी टैरिफ लगाया उसका अमेरिका के ही कई विशेषज्ञ पहले विरोध कर चुके हैं। इनमें पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन और पूर्व विदेश मंत्री जॉन केरी भी शामिल हैं, लेकिन शायद पहली बार हुआ है कि किसी ने लाइव चर्चा में ट्रंप के लिए अपशब्द कहे!
The post Trump Abused By Political Scientist In LIVE Show: लाइव चर्चा में अमेरिका की राजनीतिक वैज्ञानिक कैरोल क्रिस्टीन फेयर ने डोनाल्ड ट्रंप के लिए दी गाली!, Viral Video में देखिए क्या कहा? appeared first on News Room Post.
You may also like
कन्या राशिफल: 28 अगस्त को करियर में मिलेगी नई उड़ान!
मंत्रिमंडल ने पीएम स्वनिधि योजना के पुनर्गठन और ऋण अवधि को 31 मार्च 2030 तक बढ़ाने की दी मंजूरी
जयपुर का जल महल: क्या सच में पानी में डूबी मंजिलों से आती हैं डरावनी चीखें, क्या भूतिया है यह ऐतिहासिक महल?
पंजाब में मृत मिली महिला की 4 साल की बच्ची की तलाश जारी, हिमाचल सरकार ने बनाई SIT
सरकार ने उच्च न्यायालय को बताया, जल्द खरीदे जाएंगे लाइफ सपोर्ट सिस्टम से लैस 30 एंबुलेंस