“ऑपरेशन सिंदूर” ने गांधी परिवार के दिलो-दिमाग पर जो गहरा आघात किया है, उसकी झल्लाहट कांग्रेस के हर बयान में झलक रही है। मा. उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने कहा कि ‘अराजकता’ का दूसरा नाम बन चुके श्री राहुल गांधी का असल दुख यह है कि भारत की सेनाओं ने आतंक के खिलाफ निर्णायक प्रहार किया और देश को कोई नुकसान नहीं हुआ। कांग्रेस की बौखलाहट इस बात से है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सरजमीं पर चल रहे आतंक के अड्डों को ध्वस्त कर दुनिया को चौंका दिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सरकार पर इसलिए सवालों की बौछार कर रहे हैं ताकि पाकिस्तान को सुकून मिल सके, क्योंकि उन्हें भारत की नहीं, दुश्मनों की चिंता अधिक है।
'अराजकता' का दूसरा नाम है श्री राहुल गांधी। उनका असल दुख इस बात को लेकर है कि ‘आपरेशन सिंदूर’ में भारत का कोई नुकसान क्यों नहीं हुआ, जबकि भारतीय सेना ने पाकिस्तान का सीना छलनी कर दिया था जिससे पूरी दुनिया हैरान है। वह सरकार पर सवालों की बौछार इसलिए कर रहे हैं ताकि पाकिस्तान को…
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) May 20, 2025
श्री मौर्य ने तीखा प्रहार करते हुए कहा कि यदि गांधी परिवार को भारतीय सेना पर विश्वास होता, तो दशकों से लहूलुहान कश्मीर की स्थिति वैसी न होती जैसी कांग्रेस ने छोड़ रखी थी। सच्चाई यह है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जब देश की सीमाएं पहले से कहीं अधिक सुरक्षित हुई हैं, तब कांग्रेस और गांधी परिवार का दुख और बढ़ गया है – क्योंकि राष्ट्र की ताकत और आत्मविश्वास उनकी राजनीति की सबसे बड़ी दुश्मन है। यह वही कांग्रेस है, जो हर राष्ट्रवादी कदम का विरोध कर आतंकी मानसिकता को ढाल देने का काम करती रही है। परंतु अब नया भारत न ‘टेरर’ सहता है, न टेररिस्ट नैरेटिव अब हर वार का जवाब भारतीय सेना अपनी शर्तों पर देती है, और पूरा देश अपने वीर सैनिकों और यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के राष्ट्रवादी नेतृत्व के साथ एकजुट खड़ा है।
रतन कुमार,
सूचना अधिकारी,
उपमुख्यमंत्री ।
You may also like
Noor Ahmad ने तोड़ा अश्विन और जडेजा का खास महरिकॉर्ड, IPL में CSK की इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में हुए शामिल
हेलीपैड निर्माण की योजना से हाथ पीछे खींच अब एनटीपीसी करना चाह रहा निर्माण
तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा में नजर आया देश भक्ति का जज्बा
अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर को सुप्रीम कोर्ट से राहत, अंतरिम जमानत
सनकी युवक ने दुकानदार को मारा चाकू, आरोपित हिरासत में