News India live, Digital Desk: ने लगातार दसवीं रात नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन जारी रखा। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टर में बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की गई, जिसका भारतीय सेना ने संतुलित और उचित तरीके से जवाब दिया।
सेना के प्रवक्ता ने कहा कि 03-04 मई 2025 की रात पाकिस्तानी चौकियों से नियंत्रण रेखा के पार छोटे हथियारों से गोलीबारी हुई। इस घटना में किसी प्रकार के नुकसान या हताहत की सूचना नहीं है। यह घटनाएं ऐसे समय हो रही हैं जब 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव बढ़ा हुआ है। इस हमले में पर्यटकों समेत कुल 26 लोग मारे गए थे।
24 अप्रैल को भारत ने आतंकवादी हमले के जवाब में सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया था। इसके बाद से पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के विभिन्न इलाकों में लगातार गोलीबारी कर रहा है। पाकिस्तान की ओर से यह चेतावनी भी जारी की गई है कि सिंधु जल संधि के तहत पाकिस्तान को मिलने वाले पानी को रोकना “युद्ध की कार्रवाई” समझा जाएगा।
फरवरी 2021 में दोनों देशों ने संघर्ष विराम समझौते को फिर से लागू करने पर सहमति जताई थी। लेकिन हाल के घटनाक्रम के बाद दोनों देशों के बीच तनाव फिर से बढ़ गया है।
You may also like
VIDEO: विराट ने निकाली खलील अहमद की हेकड़ी, 2 बॉल पर लगातार लगाए 2 छक्के
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री का 'एक्स' अकाउंट भारत में ब्लॉक
मनोज तिवारी का राहुल गांधी पर निशाना, कहा- बताना पड़ेगा वह किस जाति से हैं
सलमान खान ने 'गंगा राम' प्रोजेक्ट को किया होल्ड, फैंस की नाराजगी का असर
Raid 2: बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकेंड के ट्रेंड्स