भारत में 4 टेलीकॉम कंपनियों का दबदबा चलता है. जिसमें जियो, एयरटेल, वीआई और बीएसएनएल शामिल हैं. भारत के लोग इन नेटवर्क के जरिए एक दूसरे से कनेक्ट कर पाते हैं. लेकिन कभी सोचा है कि पड़ोसी मुल्क के लोग कौन सा नेटवर्क इस्तेमाल करते हैं.
कैसे वो एक दूसरे से कनेक्ट करते हैं. पाकिस्तान में किस टेलीकॉम कंपनी के ज्यादा यूजर्स हैं. वहां पर रिचार्ज के लिए क्या प्रोसेस हैं और कौन से ऐप्स रिचार्ज की सुविधा देते हैं यहां आपको सब डिटेल्स मिल जाएंगी.
पाकिस्तान की टॉप टेलीकॉम कंपनियां कौन सी हैं?
पाकिस्तान में Jazz, टेलीनॉर, Zong, Ufone और SCOM) कंपनियों का नेटवर्क चलता है. अगर हम बात करें कि पाकिस्तान में सबसे ज्यादा किस नेटवर्क प्रोवाइडर की सिम इस्तेमाल की जाती है तो इसमें सबसे पहला नाम Jazz सामने आता है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि पाकिस्तान में करीब 7.3 करोड यूजर्स Jazz कंपनी का नेटवर्क इस्तेमाल करते हैं. वहीं टेलीनॉर के 4.8 करोड़ यूजर्स हैं. Zong के 4.5 करोड़, एस्कॉम के 1.68 करोड़ और Ufone के 2.3 करोड़ यूजर्स हैं. पाकिस्तान की कुल पॉपुलेशन 2023 के मुताबिक, लगभग 21.75 करोड़ है.
पाकिस्तान में सबसे आगे है ये कपंनी
पड़ोसी मुल्क में पाकिस्तान मोबाइल कम्युनिकेशन लिमिटेड (PMCL) Jazz के सबसे ज्यादा यूजर्स देखने को मिलते हैं. PMCL पाकिस्तान में Jazz के नाम से जानी जाती है. PMCL का पाकिस्तान में Mobilink और Warid Pakistan के मर्जर से के वजह से आया था.
पाकिस्तान में रिचार्ज प्रोसेस?
पाकिस्तान में मोबाइल फोन रिचार्ज करने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स या मोबाइल ऐप्स का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें आपको रिसीपीएंट का नंबर, अमाउंट और पेमेंट मेथड जैसे क्रेडिट/डेबिट कार्ड या PayPal सलेक्ट करना होता है. रिचार्ज की सुविधा देने वाले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और ऐप- MobileRecharge, Ding, doctorSIM, BOSS Revolution, TelephonePakistan, और Recharge.com मोबाइल रिचार्ज की सुविधा देते हैं.
भारत मे इस कंपनी का है बोल-बाला
भारत में सबसे ज्यादा रिलायंस जियो का बोलबाला चलता है. टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (दिसंबर 2024) की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में जियो के करीब 42 करोड़ यूजर हैं.
You may also like
पीएम मोदी ने की हाईलेवल बैठक, राजनाथ, NSA डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुख रहे मौजूद
दिग्गज संगीतकार Mike Peters का निधन, कैंसर से जूझते हुए 66 वर्ष की आयु में हुए निधन
IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, कोलकाता में हुआ एक बदलाव
मुरादाबाद में युवती ने आसिफ पर गंभीर आरोप लगाए, पुलिस ने की कार्रवाई
क्वांटम भौतिकी से मिला मुर्गी और अंडे का रहस्य