इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस्लामाबाद की एक अदालत के बाहर हुए आत्मघाती विस्फोट के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया है। इस विस्फोट में कम से कम 12 लोगों की मौत हुई है, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। उन्होंने सोमवार को अफगानिस्तान की सीमा के पास वाना में एक कैडेट कॉलेज पर हुए हमले में भी भारत की भूमिका होने का आरोप लगाया।
शहबाज शरीफ ने क्या कहा
पाकिस्तान सरकार की समाचार एजेंसी, एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान (APP) के अनुसार, शरबाज शरीफ ने इन दोहरे हमलों के लिए "भारत द्वारा प्रायोजित आतंकवादी संगठनों" को जिम्मेदार ठहराया। मंगलवार को APP ने उनके हवाले से कहा, "ये हमले भारत द्वारा प्रायोजित आतंकवाद का ही एक हिस्सा हैं, जिसका उद्देश्य पाकिस्तान को अस्थिर करना है।"
पाकिस्तान पूरी दुनिया में आतंकवाद का गढ़
हालांकि, यह निर्विवाद सत्य है कि पाकिस्तान पूरी दुनिया में आतंकवाद का गढ़ है। वह घोषित रूप से लंबे समय से आतंकवाद का निर्यातक रहा है। पाकिस्तान में आतंकवादी संगठनों को सरकारी संरक्षण मिला हुआ है। यहां सरकार, सेना और खुफिया एजेंसी आतंकवादियों को पालती है और अपने ए़जेंडे को साधने के लिए इसका इस्तेमाल करती है। अल कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन, हाफिज मोहम्मद सईद, जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर, तालिबान और टीटीपी के कई खूंखार आतंकवादियों के भी पाकिस्तान से ताल्लुकात रहे हैं।
टीटीपी को भारत की कठपुतली बता रहा पाकिस्तान
पाकिस्तान इन दिनों तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के हमलों से परेशान है। हालांकि, वह अब इसका संबंध अफगानिस्तान के इस्लामिक अमीरात यानी तालिबान से जोड़ रहा है। पाकिस्तान टीटीपी को भारत की कठपुतली भी करार दे रहा है। उसने टीटीपी का नाम फितना अल हिंदुस्तान भी रखा है, ताकि उसे भारत से जोड़ा जा सके। हालांकि, पाकिस्तान ने टीटीपी को खुद पैदा किया था, ताकि वह अफगान तालिबान पर कंट्रोल रख सके, लेकिन अब यही आतंकी समूह उस पर भारी पड़ रहा है।
शहबाज शरीफ ने क्या कहा
पाकिस्तान सरकार की समाचार एजेंसी, एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान (APP) के अनुसार, शरबाज शरीफ ने इन दोहरे हमलों के लिए "भारत द्वारा प्रायोजित आतंकवादी संगठनों" को जिम्मेदार ठहराया। मंगलवार को APP ने उनके हवाले से कहा, "ये हमले भारत द्वारा प्रायोजित आतंकवाद का ही एक हिस्सा हैं, जिसका उद्देश्य पाकिस्तान को अस्थिर करना है।"
पाकिस्तान पूरी दुनिया में आतंकवाद का गढ़
हालांकि, यह निर्विवाद सत्य है कि पाकिस्तान पूरी दुनिया में आतंकवाद का गढ़ है। वह घोषित रूप से लंबे समय से आतंकवाद का निर्यातक रहा है। पाकिस्तान में आतंकवादी संगठनों को सरकारी संरक्षण मिला हुआ है। यहां सरकार, सेना और खुफिया एजेंसी आतंकवादियों को पालती है और अपने ए़जेंडे को साधने के लिए इसका इस्तेमाल करती है। अल कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन, हाफिज मोहम्मद सईद, जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर, तालिबान और टीटीपी के कई खूंखार आतंकवादियों के भी पाकिस्तान से ताल्लुकात रहे हैं।
टीटीपी को भारत की कठपुतली बता रहा पाकिस्तान
पाकिस्तान इन दिनों तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के हमलों से परेशान है। हालांकि, वह अब इसका संबंध अफगानिस्तान के इस्लामिक अमीरात यानी तालिबान से जोड़ रहा है। पाकिस्तान टीटीपी को भारत की कठपुतली भी करार दे रहा है। उसने टीटीपी का नाम फितना अल हिंदुस्तान भी रखा है, ताकि उसे भारत से जोड़ा जा सके। हालांकि, पाकिस्तान ने टीटीपी को खुद पैदा किया था, ताकि वह अफगान तालिबान पर कंट्रोल रख सके, लेकिन अब यही आतंकी समूह उस पर भारी पड़ रहा है।
You may also like

बीएमसी वॉर्ड आरक्षण लॉटरी ने बदले कई नेताओं की समीकरण, दिग्गजों को झटका, देखें मुंबई की किस सीट पर किसका कोटा

Stocks to Buy: आज Hind Copper और Graphite India समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, तेजी के संकेत

बच्चों को कानˈ पकड़कर उठक-बैठक क्यों लगवाई जाती है? जाने इसके पीछे का वैज्ञानिक कारण﹒

राष्ट्रपति मुर्मु को बोत्सवाना पहुंचने पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, दोनों देशों के बीच होंगे अनेक समझौतों पर हस्ताक्षर

प्राकृतिक उपायों से दांतों की सफेदी और स्वास्थ्य में सुधार




