अमितेश सिंह, गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र अंतर्गत बोगना गांव में ठगों ने एक किसान दंपती को सरकारी आवास योजना में नाम आने का झांसा देकर साढ़े तीन लाख रुपये का फर्जी चेक थमाया और पत्नी के गले और कान के सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। इस मामले में लेकिन अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।
पीड़ित किसान मोहन चौहान ने बताया कि वह अपनी पत्नी सिंधु चौहान के साथ खेत पर धान की कटाई कर रहे थे। तभी बाइक सवार दो अज्ञात युवक पहुंचे और खुद को बिरनो ब्लॉक का कर्मचारी बताया। ठगों ने दंपती से कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में उनका नाम स्वीकृत हो गया है। इसके लिए कुछ कागजी कार्रवाई पूरी करनी होंगी। बातों में उलझाकर उन्होंने साढ़े तीन लाख रुपये का चेक थमा दिया और कहा कि यह योजना की पहली किस्त है।
चेक को भुनाने के लिए सात हजार रुपये नकद जमा करने की बात कही। जब दंपती ने पैसे नहीं होने की बात कही तो ठग बोले कि बैंक के पास ही एक सोनार है, वहां पत्नी का आभूषण गिरवी रखकर सात हजार रुपये ले लो। बाद में चेक से पैसा निकालकर आभूषण छुड़ा लेना। विश्वास में आए दंपती ने गले की चेन और कान की बालियां ठगों को सौंप दीं। इसके बाद आधार कार्ड लाने के लिए पत्नी को घर भेज दिया। इसी बीच दोनों ठग बाइक स्टार्ट कर फरार हो गए।
शोर मचाने पर ग्रामीण जुटे और डायल 112 को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की। थानाध्यक्ष तारावती यादव ने बताया कि पीड़ितों से अभी लिखित तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही ठगी का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की जाएगी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और चेक की जांच कर रही है। स्थानी पुलिस ने स्थानीय लोगों ऐसे झांसों से सतर्क रहने की अपील की है।
पीड़ित किसान मोहन चौहान ने बताया कि वह अपनी पत्नी सिंधु चौहान के साथ खेत पर धान की कटाई कर रहे थे। तभी बाइक सवार दो अज्ञात युवक पहुंचे और खुद को बिरनो ब्लॉक का कर्मचारी बताया। ठगों ने दंपती से कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में उनका नाम स्वीकृत हो गया है। इसके लिए कुछ कागजी कार्रवाई पूरी करनी होंगी। बातों में उलझाकर उन्होंने साढ़े तीन लाख रुपये का चेक थमा दिया और कहा कि यह योजना की पहली किस्त है।
चेक को भुनाने के लिए सात हजार रुपये नकद जमा करने की बात कही। जब दंपती ने पैसे नहीं होने की बात कही तो ठग बोले कि बैंक के पास ही एक सोनार है, वहां पत्नी का आभूषण गिरवी रखकर सात हजार रुपये ले लो। बाद में चेक से पैसा निकालकर आभूषण छुड़ा लेना। विश्वास में आए दंपती ने गले की चेन और कान की बालियां ठगों को सौंप दीं। इसके बाद आधार कार्ड लाने के लिए पत्नी को घर भेज दिया। इसी बीच दोनों ठग बाइक स्टार्ट कर फरार हो गए।
शोर मचाने पर ग्रामीण जुटे और डायल 112 को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की। थानाध्यक्ष तारावती यादव ने बताया कि पीड़ितों से अभी लिखित तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही ठगी का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की जाएगी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और चेक की जांच कर रही है। स्थानी पुलिस ने स्थानीय लोगों ऐसे झांसों से सतर्क रहने की अपील की है।
You may also like

अश्लील... महिला विश्व कप की जीत पर बनाई सैंड आर्ट, सुदर्शन पटनायक को पड़ रहीं गालियां, जानिए क्यों हुए ट्रोल

लॉस एंजिल्स के एकेडमिक म्यूजियम में दिखाई जाएगी मेगास्टार ममूटी की 'ब्रह्म युग्म', बनी ऐसी पहली भारतीय फिल्म

ये चार चीज़ें, जो सिरदर्द में हो सकती हैं बहुत कारगर

क्या पेट्रोल और डीजल होगा महंगा, ग्लोबल तेल बाजार में बढ़ सकता है तनाव! जानें भारत की तैयारी?

तुम हयाती यानी माई लाइफ हो...मेट्रो में दाढ़ी वाले लड़के ने ऐसा क्या किया, लड़की ने खा ली साथ जीने-मरने की कसम




